'माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे' CM Yogi के बयान का ऐसा खौफ, गले में तख्ती डालकर थाने पहुंचा बदमाश- Video

मेरठ में एक आरोपी खुद ही गले में तख्ती डालकर थाने में आत्मसमर्पण करने पहुंच गया, खास बात ये कि आरोपी ने कहा कि अब कभी गलती नहीं करुंगा और पुलिस के सामने थाने में सरेंडर किया।

अपराधियों को लेकर CM योगी के बयान का असर दिखने लगा है

माफियाओं और अपराधियों को लेकर CM योगी के बयान का असर दिखने लगा है, प्रयगराज में उमेश पाल हत्याकांड के बाद योगी ने सदन में कहा था कि वो माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे, उनके बयान का असर मेरठ में देखने को मिला जब एक शातिर अपराधी गले में तख्ती डालकर थाने में सरेंडर करने पहुंचा।

परीक्षितगढ़ थाने में सौरभ गिरी खटकी नाम का अपराधी खुद गले में तख्ती लटकाकर चला आया आरोपी ने कहा कि आगे से उससे कोई गलती नहीं होगी और वो पुलिस के डर के कारण आत्मसमर्पण करने आया है।

End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

Follow Us:
End Of Feed