'कोर्ट ऑर्डर को बर्दाश्त नहीं कर सकती', गोवा में सूचना सेठ के कमरे से मिला लेटर
Suchana Seth News: सूत्रों का कहना है कि साल 2022 में सूचना ने अपने पति व्यंकट रमन के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस भी दर्ज कराया था। सूचना ने दावा किया था कि उसका पति हर महीने 9 लाख रुपए कमाता है इसलिए मेंटिनेंस के रूप में उसे हर माह 2.5 लाख रुपए मिलने चाहिए।
पुलिस की हिरासत में है सूचना सेठ।
Suchana Seth News: अपने चार साल के बेटे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार स्टार्ट अप कंपनी की सीईओ के बारे में गोवा पुलिस ने एक और खुलास किया है। पुलिस का कहना है कि गोवा के जिस सर्विस अपार्टमेंट के कमरे में सूचना सेठ ने अपने बेटे की हत्या की, उस कमरे से उसे एक चिट्ठी मिली है। इस चिट्ठी में सूचना ने लिखा है कि 'बेटे को उसके पिता से मिलने की इजाजत देने वाले कोर्ट के आदेश को वह बर्दाश्त नहीं कर सकती।'
पत्र की जांच के लिए पुलिस ने फॉरेंसिक भेजा
पुलिस ने पत्र की लिखावट की पहचान करने के लिए पत्र को फॉरेंसिक साइंस लेबोरेट्री भेजा है। इससे पहले यह बात सामने आई कि बेटा अपने पिता से मिल न सके इसलिए उसने उसकी हत्या कर दी। सूचना की अपने पति से मुलाकात बेंगलुरु में हुई और 2010 में दोनों ने शादी की। हालांकि, बाद में उनकी शादी शुदा जिंदगी पटरी से उतर गई। अभी दोनों तलाक ले रहे हैं।
बेटा उसे अपने पति की याद दिलाता था-सूचना
सूत्रों का कहना है कि साल 2022 में सूचना ने अपने पति व्यंकट रमन के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस भी दर्ज कराया था। सूचना ने दावा किया था कि उसका पति हर महीने 9 लाख रुपए कमाता है इसलिए मेंटिनेंस के रूप में उसे हर माह 2.5 लाख रुपए मिलने चाहिए। यह भी पता चला है कि सूचना ने अपने दोस्तों एवं परिवार के लोगों को बताया था कि बेटे का चेहरा उसके पति से मिलता है और जब वह उसे देखती है तो उसे अपना 'खराब रिश्ता' याद आता है।
पुलिस को सूचना पर शक
इस केस का जांच कर रही गोवा पुलिस को सूचना के बयानों पर संदेह है। वह बेटे की हत्या पर सूचना की ओर से दी गई थ्योरी पर पूरी तरह से भरोसा नहीं कर रही है। सूचना अपने बेटे की हत्या का आरोप कहीं अपने पति पर तो नहीं डालना चाहती थी, पुलिस इस एंगल को भी खंगाल रही है। दरअसल, सूचना पर पुलिस को शक इसलिए हुआ क्योंकि उसने बेटे से मिलने के लिए अपने तलाकशुदा पति व्यंकट रमन को गत शनिवार को वाट्सएप पर संदेश भेजा था।
बेटे से मिलने के लिए पति को भेजा था मैसेज
इस संदेश में सूचना ने लिखा था कि वह रविवार को अपने बेटे से मिल सकता है। लेकिन रविवार को वह अपने बेटे के साथ गोवा के सर्विस अपार्टमेंट में थी। पुलिस को लगता है कि इस हत्याकांड की साजिश में कई और लोग भी शामिल हो सकते हैं और कइयों से इसके तार जुड़े हो सकते हैं।
बेंगलुरु का कोई व्यक्ति शामिल हो सकता है
गोवा में तीन दिनों तक सूचना ने किन लोगों से फोन पर बात की, पुलिस उसके सीडीआर की भी जांच कर रही है। गोवा पुलिस को शक है कि बेंगलुरु का कोई अन्य व्यक्ति भी इस हत्याकांड में शामिल हो सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
पहले किया दुष्कर्म फिर बनाने लगा दबाव, जेल से निकलते ही पीड़िता के कर दिए टुकड़े; पढ़िए Odisha की ये दर्दनाक कहानी
Bareilly में TV एक्ट्रेस सपना सिंह के बेटे की हत्या, चाकू से कई वार कर फिर मारी गोली!
'मेरी अस्थियों को कोर्ट के बाहर नाले में बहा देना', न्याय की आस में टूट चुके इंजीनियर ने खुदकुशी से पहले वीडियो में बयां किया दर्द
मुंबई हादसा: क्या ड्राइवर ने बस को हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया? जांच में जुटी पुलिस
Mahoba में पत्नी पर पत्थर से किए कई वार, इतनी सी बात पर कर दी हत्या; बच्चों के साथ किया ऐसा सुलूक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited