निकिता तंबोली-सोफिया सिंह को तिहाड़ लेकर आई पुलिस, सुकेश के साथ मुलाकात को दोबारा रिक्रिएट किया

Sukesh Chandrashekhar : ईओडब्ल्यू शनिवार को एक्ट्रेस निक्की तंबोली एवं सोफिया सिंह को लेकर तिहाड़ जेल पहुंची और क्राइमसीन को दोबारा रिक्रिएट किया। तिहाड़ जेल में इन अभिनेत्रियों की सुकेश के साथ मुलाकात का पूरा घटनाक्रम फिर से क्रिएट किया गया।

तिहाड़ जेल में सुकेश से हुई थी निकिता तंबोली की मुलाकात।

मुख्य बातें
  • बॉलीवुड तक फैला है महाठग सुकेश चंद्रशेखर का जाल, झांसे में आईं कई अभिनेत्रियां
  • निकिता तंबोली, सोफिया सिंह एवं दो अन्य अभिनेत्रियों से तिहाड़ में हुई उसकी मुलाकात
  • 200 करोड़ रुपए की ठगी मामले की जांच कर रही है दिल्ली पुलिस की ईओडब्ल्यू विंग

Sukesh Chandrashekhar : महागठ एवं शातिर सुकेश चंद्रशेखर की 200 करोड़ रुपए की ठगी मामले की जांच जारी है। ठग के इस जाल में बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां फंसी हैं। दिल्ली पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (ईओडब्ल्यू) की इस मामले की तह तक पहुंचने के लिए अपनी जांच तेज कर दी है। इसी क्रम में ईओडब्ल्यू शनिवार को एक्ट्रेस निक्की तंबोली एवं सोफिया सिंह को लेकर तिहाड़ जेल पहुंची और क्राइमसीन को दोबारा रिक्रिएट किया। तिहाड़ जेल में इन अभिनेत्रियों की सुकेश के साथ मुलाकात का पूरा घटनाक्रम फिर से क्रिएट किया गया।

संबंधित खबरें

निकिता-सोफिया को फिल्मों में रोल का ऑफर दिया था

संबंधित खबरें

समाचार एजेंसी एएनआई के साथ खास बातचीत में स्पेशल सीपी रवींद्र यादव ने कहा कि जेल में दो अभिनेत्रियों के साथ सुकेश की मुलाकात की घटना को दोबारा रिक्रिएट किया गया। जांच में पता चला है कि सुकेश से मिलने के लिए ये दोनों अभिनेत्रियां तिहाड़ जेल आई थीं। इस मुलाकात के दौरान ठग सुकेश ने इन्हें फिल्मों में रोल दिलाने का ऑफर दिया। यादव ने आगे कहा कि जांच के दौरान यह पता चला कि सुकेश जेल के भीतर से अपना नेटवर्क चला रहा था।

संबंधित खबरें
End Of Feed