Surat Crime News: सूरत में कैंसर पीड़ित फैशन डिजाइनर के साथ होटल में बलात्कार और 91 लाख की ठगी, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Surat Crime News: सूरत पुलिस के डीसीपी विजय सिंह गुर्जर ने बताया की सूरत के उमरा थाने में मामला दर्ज हुआ है। पीड़िता ने अपने बयान मे बताया की आरोपी परेश वाणिया ने उसे बहला फुसलाकर सूरत और गोवा के होटल में उसके साथ बलात्कार किया और 91 लाख रुपए तक हड़प लिए।

Surat Crime News

सूरत में फैशल डिजाइनर के साथ रेप और ठगी।

Surat Crime News: गुजरात के सूरत की एक 30 वर्षीय फैशन डिजाइनर के साथ बलात्कार और ठगी का मामला सामने आया है। पीड़िता ने 15 साल पुराने दोस्त और उसके अन्य साथियों के खिलाफ बलात्कार और 91 लाख की ठगी का केस दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सूरत पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मामला सूरत के उमरा थाना क्षेत्र का है। यहां के सिटीलाइट इलाके में रहने वाली फैशन डिजाइनर के 15 साल पुराने दोस्त ने उसके साथ 91 लाख की धोखाधड़ी की, इसके साथ ही युवती के साथ सूरत और गोवा के होटलों में बलात्कार तक किया।

पुलिस ने बताया की आरोपी परेश वाणिया और उसके दो अन्य साथी इस पूरे मामले में शामिल थे। परेश वाणिया के साथ उसके अन्य एक साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है। सूरत पुलिस के डीसीपी विजय सिंह गुर्जर ने बताया की सूरत के उमरा थाने में मामला दर्ज हुआ है। पीड़िता ने अपने बयान मे बताया की आरोपी परेश वाणिया ने उसे बहला फुसलाकर सूरत और गोवा के होटल में उसके साथ बलात्कार किया और 91 लाख रुपए तक हड़प लिए।

शेयर बाजार में निवेश के नाम पर किया फ्रॉड

पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने शेयर बाजार में निवेश के नाम पर उसके साथ फ्रॉड किया और फिर पैसा वापस नहीं लौटाया। पीड़िता के बयान के मुताबिक, आरोपी ने उसके 16 लाख के गहने कहीं गिरवी रखे हैं और बाकी 24 लाख के गहने बेच दिए। वहीं बाकी की रकम कैश में ली थी। पुलिस ने कहा, मुख्य आरोपी परेश वाणिया सूरत का ही रहने वाला है। अन्य दो आरोपी सुरेश घनश्याम और अशोक रामजी भाई भुंगड़िया थे, जिनमे से एक को मुख्य आरोपी के साथ गिरफ्तार किया गया है। वहीं तीसरे आरोपी की तलाश जारी है।

शादी का झांसा देकर किया बलात्कार

पुलिस के मुताबिक, सुरेश नाम का व्यक्ति पीड़िता के संपर्क में था और वह जरी का काम करता था। युवती सुरेश के ही जरिए परेश के संपर्क में आई थी। इसके बाद परेश ने युवती को शादी करने का झांसा देकर प्रेम संबंध तक बनाया, जिसमें युवत्ती गर्भवती तक हुई थी। हालांकि, पीड़ित के कैंसर पीड़ित होने के बाद उसने युवती से दूरी बना ली। बाद में कैंसर के इलाज के दौरान युवती को बहला फुसलाकर कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

हितेन विठलानी author

2011 में ANI मुंबई ब्यूरो में इंटर्न से शुरू हुआ सफर, 2012 में समय मुंबई में ट्रेनी प्रोड्यूसर तक पहुंचा लेकिन मंत्रालय में लगी आग के बाद से रिपोर्टर ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited