ब्रिटेन में अपनी मंगेतर की हत्या करने वाले कैदी को सूरत जेल किया गया ट्रांसफर, ​​परिवार ने की थी गुजारिश; जानें क्या है पूरा मामला

ब्रिटेन और भारत सरकार के बीच हुई संधि के तहत जेल ट्रांसफर का पहला मामला सामने आया है। यूके और भारत सरकार के बीच हुए समझौते के तहत आरोपी के परिवार ने आरोपी को भारत की जेल में ट्रांसफर करने की मंजूरी मांगी थी। जिसके बाद हत्या का दोषी ब्रिटेन से सूरत की जेल में ट्रांसफर कर दिया गया है।

Surat News

ब्रिटेन में अपनी मंगेतर की हत्या करने वाले कैदी को सूरत जेल में किया गया ट्रांसफर

Surat: ब्रिटेन और भारत सरकार के बीच हुई संधि के तहत जेल ट्रांसफर का पहला मामला सामने आया है। साल 2020 में 23 साल के जिगु कुमार सोरठी ने अपनी 21 साल की मंगेतर भाविनी की बेरहमी से हत्या कर दी थी। ब्रिटेन की लेस्टर कोर्ट ने इसे बेहद क्रूर घटना करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी। सितंबर 2020 में यूके कोर्ट ने आरोपी जिगू को उम्रकैद यानी 28 साल की सजा सुनाई थी।

यूके और भारत के बीच हुई कैदियों की अदला-बदली

परिवार ने यूके और भारत सरकार के बीच हुए समझौते के तहत आरोपी को भारत जेल ट्रांसफर करने की मंजूरी मांगी थी। ब्रिटिश जेल में चार साल काटने के बाद बाकी की सजा अब जिगु सूरत की लाजपोर जेल में काटेगा। अनुपम सिंह गहलोत ,सूरत पुलिस कमिशनर ने बताया कि ब्रिटिश के एक्सपर्ट कैदी को यूके से दिल्ली एयरपोर्ट ले गए और सूरत पुलिस को सौंप दिया। दिल्ली एयरपोर्ट पर कैदियों की अदला-बदली की वीडियोग्राफी और दस्तावेजीकरण किया गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited