नए वीडियो में सीढ़ियां चढ़ते दिखा संदिग्ध हमलावर, सैफ की पीठ से निकाले गए चाकू के टुकड़े की तस्वीर आई सामने, Video

Saif Ali Khan Attack Update: गुरुवार को सर्जरी के बाद डॉक्टरों ने सैफ की पीट से 2.5 इंच का चाकू का टुकड़ा निकाला। मुंबई पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इस युवक का संबंध सैफ पर हुए हमले से हो सकता है लेकिन इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। पुलिस मामले के तह तक पहुंचने के लिए अपनी जांच तेजी से आगे बढ़ा रही है।

सैफ अली खान पर बुधवार रात हुआ हमला।

Saif Ali Khan Attack Update: अभिनेता सैफ अली खान के अपार्टमेंट में संदिग्ध हमलावर के दाखिल होने का एक नया सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में संदिग्ध हमलावर को अपार्टमेंट की सीढ़ियां चढ़ते हुए देखा जा सकता है। हमलावर अपने चेहरे को ढंके हुए है। उसकी पीठ पर एक बैग है। वह वीडियो रात एक बजकर 38 मिनट का बताया जा रहा है। वीडियो में हमलावर धीरे-धीरे अपार्टमेंट की सीढ़िया चढ़ रहा है। इस बीच, सैफ अली खान की पीठ से निकाला गया चाकू के टुकड़े की तस्वीर भी सामने आई है। गुरुवार को सर्जरी के बाद डॉक्टरों ने सैफ की पीट से 2.5 इंच का चाकू का टुकड़ा निकाला। मुंबई पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इस युवक का संबंध सैफ पर हुए हमले से हो सकता है लेकिन इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। पुलिस मामले के तह तक पहुंचने के लिए अपनी जांच तेजी से आगे बढ़ा रही है। ऐसे बहुत सारे सवाल हैं जिनके जवाब नहीं मिल पाए हैं।

हिरासत में लिए गए युवक का नाम शाहिद

मुंबई पुलिस अभी जिस शख्स से पूछताछ कर रही है उसका नाम शाहिद है पुलिस ने उसे फ़ॉकलैंड रोड गिरगांव से हिरासत में लिया। शाहिद पर पहले चार से पांच हाउस ब्रेकिंग के मामले दर्ज हैं। हालांकि क्या यह वही शख्स है जिसने सैफ अली खान पर हमला किया। इस पर अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं हुआ है।

हमला करने के बाद फरार हो गया था आरोपी

सैफ के अपार्टमेंट में बुधवार की रात करीब ढाई बजे चाकू से उन पर कई बार हमला करने के बाद आरोपी फरार हो गया था। इस आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने 20 टीमें गठित की थीं। अभिनेता पर ‘सतगुरु शरण’ इमारत में स्थित उनके अपार्टमेंट में ‘चोरी की कोशिश’के दौरान हमला किया गया। अभिनेता के गर्दन सहित छह जगह चाकू से वार किया गया। इसके बाद अभिनेता को लीलावती अस्पताल ले जाया गया। उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों के मुताबिक, आपातकालीन सर्जरी के बाद वह खतरे से बाहर हैं। वह अब भी अस्पताल में हैं। अभिनेता 12वीं मंजिल पर रहते हैं।

End Of Feed