Anurag Yadav murdered: तलवार से काट दिया ताइक्वांडो प्लेयर का सिर, जमीन के विवाद में अनुराग यादव की हत्या
Taekwondo player Anurag Yadav murdered: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में कुशल ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव की तलवार से गला काटकर हत्या कर दी गई। जमीन विवाद में विपक्षियों ने होनहार का सिर धड़ से अलग कर दिया।
ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव की हत्या
Taekwondo player Anurag Yadav murdered: जौनपुर जनपद के थाना गौराबादशाहपुर क्षेत्र स्थित ग्राम कबीरूद्दीनपुर में जमीन विवाद को लेकर 17 वर्षीय किशोर की तलवार से गर्दन काटकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल थाना गौराबादशाहपुर सहित आसपास के थानों की पुलिस बल के साथ एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा, सीओ केराकत, अपर पुलिस अधीक्षक नगर घटनास्थल पर पहुंच कर वारदात की छानबीन शुरू करा दिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक अनुराग उर्फ छोटू 17 पुत्र रामजीत अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था। अनुराग यादव राज कॉलेज में इंटर का छात्र था और एक कुशल ताइक्वांडो खिलाड़ी भी था। उसने चंदौली में इंडो-नेपाल इंटरनेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कांस्य पदक और नोएडा में ओपन नेशनल में सिल्वर मेडल भी जीता था।
जमीन विवाद की रंजिश में हत्या
जानकारी के मुताबिक, जनपद मुख्यालय से लगभग 7 किमी दूर स्थित ग्राम कबीरूद्दीनपुर में जमीन विवाद की रंजिश को लेकर अनुराग यादव की आज 30 अक्टूबर की सुबह दूसरे पक्ष से विवाद हो गया। दोनों पक्षो में तू-तू मै-मै शुरू होने के साथ खूनी जंग शुरू हो गई। दूसरे पक्ष ने तलवार से अनुराग की गर्दन काटकर धड़ से अलग कर दी। हत्यारे मौके से भाग निकले।
तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी गई। खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे फरार हो गए हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए एसपी ने टीमें गठित करते हुए तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज करा दी है। पुलिस अधीक्षक ने गांव में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस का पहरा लगा दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
Allu Arjun News: संध्या थिएटर भगदड़ मामला, पुलिस स्टेशन पहुंचे अभिनेता अल्लू अर्जुन
नांदेड़ ब्लास्ट केस: 18 साल बाद सभी आरोपी बरी, कोर्ट ने खारिज किए आतंकवाद के आरोप
जिस ठेकेदार पर है पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का आरोप, वो है कांग्रेस नेता- डिप्टी सीएम विजय शर्मा का दावा, 3 आरोपी गिरफ्तार
Atul Subhash Suicide: अतुल सुभाष आत्महत्या केस में पत्नी निकिता सिंघानिया को मिली बेल, सास और साले को भी मिली जमानत
Chhattisgarh: बस्तर में एक पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव ठेकेदार के सेप्टिक टैंक में मिला, खोला था सड़क घोटाला!, 3 आरोपी गिरफ्तार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited