बसपा नेता के 'हत्यारे' का कैसे चेन्नई पुलिस ने किया एनकाउंटर, अब क्यों उठ रही CBI जांच की मांग?

आरोपी थिरुवेंगदम, बसपा नेता आर्मस्ट्रांग की हत्या के मामले में गिरफ्तार किये गए 11 आरोपियों में से एक था। वह एक कुख्यात अपराधी था। जिस पर कई मामले दर्ज थे।

तमिलनाडु बीएसपी अध्यक्ष की हत्या का आरोपी मारा गया

मुख्य बातें
  • कुछ दिनों पहले हुई थी बसपा नेता की हत्या
  • इस मामले में मारा गया आरोपी था कुख्यात
  • चेन्नई पुलिस की गोली से मारा गया आरोपी
तमिलनाडु बसपा प्रदेश अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रांग की हत्या के आरोपी को पुलिस ने मार गिराया है। तमिलनाडु में के. आर्मस्ट्रांग की हत्या के बाद से विपक्ष सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है। इस एनकाउंटर पर विपक्ष ने सवाल उठाते हुए सीबीआई जांच की मांग की है।

कैसे मारा गया आरोपी

के. आर्मस्ट्रांग की हत्या के एक प्रमुख आरोपी ने रविवार को यहां पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया और हिरासत से भागने की कोशिश की, जिस दौरान उसे मार गिराया गया। पुलिस ने बताया कि जब आरोपी के. थिरुवेंगदम को जांच के तहत उत्तरी चेन्नई के एक स्थान मनाली ले जाया गया, तो उसने एक पुलिसकर्मी पर हमला कर भागने की कोशिश की, जिसके बाद एक पुलिस अधिकारी ने उसपर गोली चलाई। थिरूवेंगदम को बसपा नेता की हत्या में इस्तेमाल किये जाने के बाद छिपाकर रखे गये हथियारों की बरामदगी के लिए वहां ले जाया गया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
End Of Feed