अब मां ही निकली बेटी की कातिल! दूसरे जाति में शादी की सजा, घोट दी गला
बेटी की हत्या करने के बाद मां ने खुद को भी मारने की कोशिश की, लेकिन वो बच गई और उसका इलाज चल रहा है। मां ने बेटी की शादी कहीं और तय कर दी थी, लड़के वाले देखने आने वाले थे। जबकि बेटी इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थी, इसलिए उसने बेटी की हत्या कर दी।
तमिलनाडु में मां ने बेटी को मारा (फोटो- Pixabay)
तमिलनाडु में एक मां ने बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी है। जिसके बाद खुद भी मरने की कोशिश की, लेकिन पड़ोसियों ने उसे बचा लिया। मां का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
लड़की की उम्र 20 साल थी। नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी और कोयंबटूर में नर्स का काम भी करती थी। छह महीने पहले ही घर लौटी थी। रिपोर्टों की मानें तो मृतका अति पिछड़ा वर्ग (एमबीसी) समुदाय से ताल्लुक रखती थी और किसी पिछड़े वर्ग के व्यक्ति से शादी करना चाहती थीं। इसके लिए उसका परिवार तैयार नहीं था और वो अपने समुदाय के भीतर लड़की की शादी करने के लिए मजबूर कर रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता के पिता और भाई चेन्नई में ऑटो चालक के रूप में काम करते हैं। घर पर मां ही रहती थी। मां ने ही लड़की के लिए एक रिश्ता देख रखा था। जो लड़की को देखने आने वाले थे। लड़की इसके लिए तैयार नहीं थी। वो लड़के से नहीं मिलता चाहती थी। उसकी जिद थी कि वो अपनी मर्जी से शादी करेगी, मां की जिद थी कि जाति से बाहर शादी नहीं होगी।
इसी को लेकर दोनों के विवाद हुआ, पहले बहस शुरू हुई और फिर मां ने बेटी को पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद भी बेटी जिद पर अड़ी रही। फिर मां ने गुस्से में आकर अपनी ही बेटी का गला घोटकर हत्या कर दी। बेटी की मौत के बाद मां ने भी जहरीला पदार्थ पी लिया। हालांकि मां बच गई। पुलिस ने मां को गिरफ्तार कर लिया है और जांच शुरू कर दी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited