Pune Crime: खौफनाक! TCS कर्मी ने अपनी पत्नी, बेटे की हत्या कर खुद लगा ली फांसी

shocking incident of pune murder suicide: पुणे में तीन मौतों के मामले का खुलासा तब हुआ जब मंगलवार की रात परिवार के लिए चतुश्रृंगी थाने में पुलिस को गुमशुदगी की शिकायत मिली।

Pune murder

प्रतीकात्मक फोटो

Pune Murder Suicide: हत्या-आत्महत्या की एक चौंकाने वाली घटना में, पुणे के औंध इलाके में एक 44 वर्षीय आईटी पेशेवर ने कथित तौर पर अपनी 40 वर्षीय पत्नी और उनके 8 वर्षीय बेटे की हत्या कर खुद को फांसी लगा ली। मामले का खुलासा तब हुआ जब मंगलवार की रात परिवार के लिए चतुश्रृंगी थाने में पुलिस को गुमशुदगी की शिकायत मिली। डीसीपी शशिकांत बोराटे ने बताया कि औंध इलाके में नताशा बिल्डिंग से तीन शव बरामद किए गए हैं।

पुलिस का मानना है कि सुदीप्तो गांगुली ने अपनी पत्नी प्रियंका और बेटे तनिष्क की चादर से गला घोंटकर हत्या कर दी। मां-बेटे के चेहरे पर निशान से दम घुटने की बात सामने आ रही है माना जा रहा है कि हत्या करने के बाद सुदीप्तो ने फांसी लगा ली, पुलिस कथित हत्या-आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लगा पाई है घटना की जांच की जा रही है।

पत्नी और 5 साल और 6 महीने के दो बेटों की कथित तौर पर हत्या कर दी थी

वहीं ऐसे ही एक मामले में दिल्ली के एक 38 वर्षीय व्यक्ति ने पिछले महीने आत्महत्या का प्रयास करने से पहले अपनी पत्नी और 5 साल और 6 महीने के दो बेटों की कथित तौर पर हत्या कर दी थी। खबरों के मुताबिक, पश्चिमी दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके के रहने वाले राजेश कुमार ने 26 फरवरी को सुबह करीब 5 बजे अपने स्कूल के दोस्तों के एक व्हाट्सएप ग्रुप पर एक सुसाइड नोट भेजा उसके एक दोस्त ने कुमार के भाई को सतर्क किया, जो एक सरकारी डॉक्टर है और दिल्ली में रहता है।

पुलिस तेजी से कार्रवाई करते हुए सुबह करीब 6 बजे मौके पर पहुंची और तीनों शवों को एक दूसरे के बगल में दूसरे कमरे में बिस्तर पर और कुमार को फर्श पर बेहोश पाया जबकि अभी भी सांस ले रहे कुमार को अस्पताल ले जाया गया उनकी पत्नी और दो बच्चों को घटनास्थल पर मृत घोषित कर दिया गया था।

हत्या का मामला दर्ज किया गया था

डीसीपी (द्वारका) हर्षवर्धन ने कहा था कि कुमार का दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में इलाज चल रहा है, और 'जीवित रहने की संभावना' है। उसके खिलाफ द्वारका जिले के मोहन गार्डन थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited