Pune Crime: खौफनाक! TCS कर्मी ने अपनी पत्नी, बेटे की हत्या कर खुद लगा ली फांसी

shocking incident of pune murder suicide: पुणे में तीन मौतों के मामले का खुलासा तब हुआ जब मंगलवार की रात परिवार के लिए चतुश्रृंगी थाने में पुलिस को गुमशुदगी की शिकायत मिली।

प्रतीकात्मक फोटो

Pune Murder Suicide: हत्या-आत्महत्या की एक चौंकाने वाली घटना में, पुणे के औंध इलाके में एक 44 वर्षीय आईटी पेशेवर ने कथित तौर पर अपनी 40 वर्षीय पत्नी और उनके 8 वर्षीय बेटे की हत्या कर खुद को फांसी लगा ली। मामले का खुलासा तब हुआ जब मंगलवार की रात परिवार के लिए चतुश्रृंगी थाने में पुलिस को गुमशुदगी की शिकायत मिली। डीसीपी शशिकांत बोराटे ने बताया कि औंध इलाके में नताशा बिल्डिंग से तीन शव बरामद किए गए हैं।

संबंधित खबरें

पुलिस का मानना है कि सुदीप्तो गांगुली ने अपनी पत्नी प्रियंका और बेटे तनिष्क की चादर से गला घोंटकर हत्या कर दी। मां-बेटे के चेहरे पर निशान से दम घुटने की बात सामने आ रही है माना जा रहा है कि हत्या करने के बाद सुदीप्तो ने फांसी लगा ली, पुलिस कथित हत्या-आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लगा पाई है घटना की जांच की जा रही है।

संबंधित खबरें

पत्नी और 5 साल और 6 महीने के दो बेटों की कथित तौर पर हत्या कर दी थी

संबंधित खबरें
End Of Feed