नोएडा में शादी के बीच फायरिंग से मौत : बहन की डोली संग उठी भाई की अर्थी, झगड़े को सुलझाते वक्‍त हुई घटना

Noida Crime : ग्रेटर नोएडा में बिसरख कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पुराना हैबतपुर नामक गांव है। वहां के मैरिज होम में मंगलवार की रात को वहां पर शादी समारोह का आयोजन किया गया था। इसी दौरान झगड़ा शुरू हो गया और फिर फायर झोंक दिया गया।

फायरिंग के दौरान किशोर की मौत। (प्रतीकात्‍मक फोटो)

Noida Crime : प्रशासन के द्वारा लगातार सतर्क किए जाने के बाद भी शादियों में फायरिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। प्राय: देखा जाता है कि फायरिंग के चलते किसी न किसी की मौत हो जाती है। इस बार मामला सामने आया है नोएडा के हैबतपुर गांव से। यहां पर मंगलवार को विवाह के दौरान पूरा मैरिज हॉल गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। बात उठी तो मौके पर झगड़ा होने लगा और इसी दोबारा हुई फायरिंग में दुल्‍हन के भाई की मौत हो गई। वारदात के बाद पूरी घटना की सूचना पुलिस को दी गई और अब पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

ये है पूरा मामला

ग्रेटर नोएडा में बिसरख कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पुराना हैबतपुर नामक गांव है। वहां के मैरिज होम में मंगलवार की रात को वहां पर शादी समारोह का आयोजन किया गया था। इसी दौरान अचानक किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया और फिर फायर झोंक दिया गया। तभी एक गोली दुल्‍हन के भाई तविस यादव (16 वर्ष) को लग गई और मौके पर उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि घटना जिस समय हुई उस समय सुबह पांच बज था और विदाई का कार्यक्रम चल रहा था। तभी तविस के मामा छोटे लाल और धर्मेंद्र के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी इस कदर होने लगी कि राइफल बाहर आ गईं। मौके की गंभीरता को समझते हुए तविस दोनों के बीच समझौता कराने में लग गया और इसी दौरान धर्मेंद्र ने एक के बाद एक कई फायर झोंक दिए।

घटना के बाद से फरार है धर्मेंद्र

End Of Feed