इकलौते बेटे की हत्या के लिए माता-पिता ने दी 8 लाख रु. की सुपारी, तंग आ चुके थे उसकी करतूत से

Telangana News : राम सिंह मरीपेडा बांग्ला गांव में एक सरकारी स्कूल के प्राधानाचार्य हैं। इनकी बेटी अमेरिका में रहती है। पुलिस का कहना है कि शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर साई राम अपने माता-पिता से गाली-गलौज करता था और उन्हें बेरहमी से पीटता था।

तेलंगाना में माता-पिता ने अपने बेटे की हत्या कराई।

मुख्य बातें
  • पुलिस का कहना है कि शराब के लिए पैसे नहीं देने पर अपने माता-पिता को पीटता था साई राम
  • अपने बेटे की इस प्रताड़ना से तंग आ चुके थे उसके पिता क्षत्रिय राम सिंह और मां रानी बाई
  • साई राम की हत्या के लिए उन्होंने आठ लाख रुपए की सुपारी दी, सीसीटीवी फुटेज से पकड़ में आए

Telangana News : तेलंगाना में झकझोर देने वाली घटना हुई है। यहां के खम्माम जिले में एक माता-पिता ने अपने इकलौटे बेटे की हत्या के लिए कथित रूप से आठ लाख रुपए की सुपारी दी। मृत युवक के पिता सरकारी स्कूल में प्रधानाध्यापक हैं। पुलिस का कहना है कि अपने शराबी बेटे एवं उसकी प्रताड़ना से छुटकारा पाने के लिए माता-पिता ने यह कदम उठाया। इस हत्याकांड में पुलिस ने युवक के पिता क्षत्रिय राम सिंह, मां रानी बाई सहित पांच आरोपियों में से चार को गिरफ्तार किया है।

संबंधित खबरें

कॉलेज ड्रापआउट था साई राम

पुलिस के अनुसार 26 वर्षीय साई राम कॉलेज ड्रापआउट था जिसकी गला घोंटकर हत्या कर दी गई। उसका शव गत 18 अक्टूबर को सूर्यापेट के मूसी में फेंक दिया गया। साई राम की हत्या के लिए आरोपियों ने बेहद साफगोई से काम किया था लेकिन वे अपनी एक गलती की वजह से पकड़े गए। दरअसल, आरोपियों ने साई राम की हत्या के लिए जिस कार का इस्तेमाल किया था। वह कार उसके पिता की थी। यह कार सीसीटीवी में नजर आई जिसके बाद पुलिस ने अपनी जांच आगे बढ़ाने शुरू की। पुलिस को इस हत्याकांड का तार साई राम के माता-पता से जुड़ा। माता-पिता ने साई राम की गुमशुदगी की शिकायत पुलिस में दर्ज नहीं कराई थी, यह बात पुलिस को हैरान करने वाली लगी। राम सिंह एवं रानी बाई बीते 25 अक्टूबर को इसी कार से अपने बेटे के शव की पहचान करने मुर्दाघर भी गए थे।

संबंधित खबरें

पिता सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल हैं

संबंधित खबरें
End Of Feed