Gurugram में गौ तस्करो का आतंक, पीछा कर रहे गौ रक्षकों पर चलती गाड़ी से फेंकी गायें, देखें Video
दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम से एक बार फिर गौ तस्करों के आतंक की लाइव तस्वीरें सामने आई है । इस बार गौ तस्करों ने चलती हुई सड़क पर उनका पीछा कर रहे गौ रक्षकों को मारने की नियत से उनकी गाड़ी पर गाय फेंक दी इतना ही नहीं जब गौ तस्कर यह गाय फेंक रहे थे तो उसी दौरान गौ तस्करों की गाड़ी अनबैलेंस हो गई और सड़क पर पलट गई।
गुरुग्राम में गो तस्करों का आतंक (प्रतीकात्मक फोटो)
मुख्य बातें
- गायें फेंकते वक़्त पलटी तस्करों की गाड़ी, गाड़ी पलटने में तीन गौ तस्कर घायल
- सड़क पर चार गायें फेंकी, घायल गायों को गौशाला अस्पताल भिजवाया गया
- गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड़ पर तिगरा गांव मोड़ पर आज सुबह करीब ढाई बजे की घटना
Gururgram News: आगे आगे गाड़ी भाग रही है और उससे गाय को चलती हुई सड़क पर फेंका जा रहा है ऐसी तस्वीरें पहली बार नहीं आई है । यह तस्वीरें फिर एक बार देश में साइबर सिटी (Cyber City) के नाम से मशहूर शहर गुरुग्राम से आई है जहां की सड़कों पर गौ तस्कर (Cow Smuggling) आए दिन इस तरह का आतंक मचाते हुए नजर आते हैं । यह तस्वीरें आज आई है गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड से जहां पर आज रात तकरीबन ढाई बजे जब गौ रक्षकों को सूचना मिली कि एक गाड़ी में गौ तस्कर गाय भरकर ले जा रहे हैं तो गौ रक्षकों (Gau Rakshaks) ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया ।संबंधित खबरें
चलती गाड़ी से फेंकने लगे गाय जब गौ तस्करों को यह पता चला कि उनके पीछे गौ रक्षक हैं तो गौ तस्करों ने बचने के लिए चलती हुई गाड़ी से जिंदा गाय फेंकना शुरू कर दिया । इस तरह से ये पीछा कई किलोमीटर तक चला और जब तिगरा मोड़ के पास गौ तस्करों की गाड़ी पहुंची तो उसी दौरान गौ तस्करों की गाड़ी अनबैलेंस हो गई और बीच सड़क पर ही पलट गई । इस हादसे में तीन गौ तस्कर घायल हुए हैं जबकि एक गौ तस्कर जो कि अपनी ही गाड़ी के नीचे दब गया उसकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। तीन गौ तस्करों को पकड़ लिया गया जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
दर्ज हुआ केस सेक्टर 56 पुलिस थाने के एसएचओ संजीव कुमार ने बताया, 'गौ तस्करों ने चलती हुई गाड़ी से चार जिंदा गायों को फेंका जोकि बुरी तरह से घायल हो गई गौ रक्षकों ने बताया कि इस गौ तस्करों की गाड़ी में पांच से छह गौ तस्कर भरे हुए थे लेकिन उनकी गाड़ी पलटते ही तीन गो तस्कर मौके से भाग गए जबकि तीन गौ तस्करों को घायल होने की वजह से मौके पर ही पकड़ लिया गया । हादसे की जानकारी मिलते ही सेक्टर 56 और सेक्टर 50 थाने की पुलिस मौके पर पहुंची इसके अलावा गुरुग्राम पुलिस के डीसीपी और एसीपी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली । वही इस मामले में पकड़े गए गौ तस्करों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है घायल गायों को झज्जर की गौशाला अस्पताल में भिजवा दिया गया है।'
आधी रात सड़क के बीच चलते इस आतंकी खेल में घायल हुए एक गौ तस्कर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है तो वहीं इसी हादसे में घायल एक दूसरे गौ तस्कर को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया हैसंबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
किशोर जोशी author
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह ट...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited