बिहार का कोढ़ा गैंग, जहां दिखता है माल, वहीं मंडराते लगते हैं बदमाश, पल भर में लूट कर हो जाते हैं फरार

कोढ़ा गैंग के सदस्य बैंक के आस पास, व्यस्त सड़कों पर मंडराते रहते हैं। पैसों वाली पार्टी पर नजर रखते हैं, जैसे ही उन्हें कंफर्म हो जाता है कि पार्टी के पास पैसा है, बैंक से पैसा निकाल कर जा रहा है, उसे लूट लेते हैं।

bihar crime (2)

बिहार में कोढ़ा गैंग का आतंक (प्रतीकात्मक फोटो- pixabay)

बिहार में इन दिनों कोढ़ा गैंग जमकर उत्पात मचा रहा है। बिहार पुलिस कई मामलों में कोढ़ा गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार कर चुकी है। इसके बाद भी यह गैंग एक्टिव है। पटना समेत कई शहरों में गैंग सक्रिय है और कई लूट को अंजाम दे चुका है।

ये भी पढ़ें-रामपुर कारतूस कांड- 24 पुलिसवालों ने गद्दारी की और 76 CRPF जवान हो गए थे शहीद, अब हुई सजा

माल पर रहती है नजर

कोढ़ा गैंग के सदस्य बैंक के आस पास, व्यस्त सड़कों पर मंडराते रहते हैं। पैसों वाली पार्टी पर नजर रखते हैं, जैसे ही उन्हें कंफर्म हो जाता है कि पार्टी के पास पैसा है, बैंक से पैसा निकाल कर जा रहा है, उसके पीछे लग जाते हैं। पहले पीछा करते और फिर मौका मिलते ही पैसा लेकर उड़ जाते हैं।

पुलिस पड़ी है पीछे

पटना पुलिस इस गिरोह के सदस्यों को चिन्हित करके उन्हें पकड़ने की कोशिश में लगी है। कुछ मामलों में सफलता भी मिली है, लेकिन अभी भी इसके सदस्य शहर में मंडरा रहे हैं। पुलिस ने कोढ़ा गैंग के सदस्यों की तस्वीर भी जारी है, लोगों से सतर्क रहने के अपील भी की है, साथ ही हर थाने के इनके् खिलाफ शिकंजा कसने का भी आदेश दिया गया है।

कई बड़े अपराधों को अंजाम

कुछ दिनों पहले सचिवालय थाने के पास से कोढ़ा गैंग के सदस्यों ने एक रिटायर्ड कर्मी सूर्य कुमार गुप्ता से पांच लाख रुपये लूट लिए थे। गुप्ता बैंक से पैसे निकालकर निकले ही थे कि कोढ़ा गैंग ने उन्हें लूट लिया था। दीघा थाने इलाके में एक कारोबारी के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ, बैंक से पैसे निकालकर निकले बदमाशों ने एक सुनसान गली में उन्हें लूट लिया। इसके अलावा एक बीएसएनएल कर्मी की कार का शीशा तोड़कर आठ लाख रुपये लूट लिए थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited