आफताब का परिवार भी श्रद्धा को करता था ब्लैकमेल, एक एक जानकारी दिल दहलाने वाली
श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब के बारे में दिल दहलाने वाली जानकारियां सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि मारपीट के बाद जब श्रद्धा अपने घर चली जाती थी तब आफताब के माता पिता उससे कहते थे कि उसके ऐसा करने पर उनका बेटा मानसिक तौर पर टूट जाएगा।
श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब ने अपने गुनाह को कबूल कर लिया है। लेकिन जांच एजेंसियों के सामने परेशानी है कि उनके पास कबूलनामे को प्रमाणित करने के लिए पुख्ता साक्ष्य नहीं है। यही नहीं आफताब इतना शातिर है कि वो बयान भी बदल रहा है। जांच एजेंसियों के घटनास्थल पर सिर्फ एक जगह खून के धब्बे मिले हैं। एक छोटी सी आरी मिली है। लेकिन अभी तक श्रद्धा का सिर बरामद नहीं हुआ है। इसके साथ ही जो हड्डियां मिली हैं वो पीड़ित की नहीं है। महरौली के जंगलों से पेल्विक बोन मिला है जिसे डीएनए टेस्ट के लिए भेजा गया है। इन सबके बीच चौंकाने वाली जानकारी यह है कि आफताब जब श्रद्धा को और वो उसे छोड़कर जाने की बात कहती तो आफताब सुसाडइ की धमकी देकर डराता था। यही नहीं आफताब और श्रद्धा दिल्ली से दुबई शिफ्ट होने वाले थे।
श्रद्धा के मोबाइल में आफताब के ड्रग्स वाले सबूत
श्रद्धा के मोबाइल में आफताब के ड्रग्स वाले सबूत थे। गॉडविन को नवंबर 2020 में अचानक भाई के कंपनी से फ़ोन आया कि उनके ऑफिस की एक लड़की को मदद की जरूरत है उसके पार्टनर ने उसे बुरी तरह पीटा है। थोड़ी देर में दौड़ती भागती गिरते पड़ते श्रद्धा गॉड विन के घर पहुची। श्रद्धाके गाल पर आंख के निचे काला निशान पड़ गया था गले पर निशान थे जैसे उसका गला दबाने की कोशिश की गई हो पेट पर चोट के निशान थे।गॉडविन ने श्रद्धा का मेडिकल कराया उसे तुलिंज पुलिस स्टेशन ले गए फिर NC दर्ज कराई और महिला समाजसेवियों को भी बुलाया की अगर FIR करनी है उसे अरेस्ट करवाना है तो सब करा देंगे इतनी बड़ी घटना है। लेकिन NC के बाद जब श्रद्धा आताब के घर गयी फिर उसके बाद ही अचानक उसने केस वापस ले लिया।
श्रद्धा को मानसिक तौर पर किया जाता था ब्लैकमेल
गॉडविन बताते हैं कि दरअसल ये पहला वाकया नही था जब श्रद्धा को बुरी तरह पीटा गया था बल्कि हमेशा श्रद्धा को ऐसे ही वो पीटता था।आफताब के मां- बाप इसमे अहम भूमिका अदा करते थे। वो श्रद्धा को बार बार इमोशनल ब्लैकमेल करते कि उनका बेटा सुधर जाएगा इस बार छोड़ दो और श्रद्धा हर बार मान जाती अब गॉडविन कह रहे है जिस तरह से आफताब के पिता गायब हुए हैं उससे शक है कि मां बाप को आफताब की हर करतूत पता होगी। सबसे बड़ी बात ये की माबाप ने श्रद्धा को समझा बुझा करके केस भी वापस ले लिया था उस वक्त अगर पुलिस कार्रवाई करती तो आज श्रद्धा शायद जिंदा होती।
श्रद्धा ने आफताब को बताया था कि आफताब खुद तो ड्रग्स का आदी था ही कईबार देर रात उसके दोस्त भी उससे ड्रग्स लेने आते थे श्रद्द्गा ने अपने मोबाइल फ़ोन में कई ऐसे ड्रग्स के फोटो वीडियो आफताब के बनाकर रखे थे जो एक बड़ा सबूत बन सकता है। आफताब कई लड़कियों के साथ अक्सर बाईक पर घूमता था इलाके में उसने खुद अपनी आंखों से देखा है सबने श्रद्धा को मना भी किया कि इससे रिश्तातोड़ दो लेकिन हर बार आफताब के माबाप बीच मे आ जाते की अगर उसने बेटे को छोड़ दिया तो वो बर्बाद हो जाएगा वही उसे सुधार सकती है उसे माफ कर दें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
घर में घुसकर किशोरी का रेत दिया गला, हत्यारा लड़की के साथ करना चाहता था...
Kannauj Rape: किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी पूर्व SP नेता नवाब सिंह यादव को मिली जमानत, जेल से आ पाएगा बाहर?
RG Kar Rape Case: 'मैं रुद्राक्ष की पहनता हूं माला, अगर मैंने...'; जज के सामने गिड़गिड़ाने लगा संजय रॉय
18 हत्याओं का आरोपी चंद्रकांत झा फिर गिरफ्तार, 90 दिन की परोल के बाद हुआ था फरार
Sambhal Violence: पुलिस ने 2 और पत्थरबाजों को किया गिरफ्तार, 24 के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी; अब तक 59 लोगों को भेजा गया जेल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited