वंदे भारत ट्रेन में चोरी! सीट पर बैग रख जैसे ही यात्री ने ध्यान हटाया, चोर ले उड़ा छह लाख की ज्वेलरी

देश में अभी पांच वंदे भारत ट्रेन चल रही है। हाल ही में पीएम मोदी ने साउथ इंडिया की पहली वंदे भारत ट्रेन को कर्नाटक में हरी झंडी दिखाई है। सेमी हाईस्पीड यह ट्रेन स्वदेशी तकनीक से बनाई गई है और आने वाले दिनों में दर्जनों वंदे भारत ट्रेन पटरियों पर दौड़ती दिखेगी।

वंदे भारत ट्रेन से यात्री का सामान चोरी

स्वदेशी तकनीक से बनी वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं। कभी उद्घाटन तो कभी स्पीड तो कभी जानवरों से टकराने को लेकर यह ट्रेन लगातार चर्चा बटोर रही है। अब एक नया ही मामला सामने आया है। इस ट्रेन में चोरी की घटना सामने आई है।

किसने लगाया आरोप

बोपल के एक 55 वर्षीय व्यक्ति ने शुक्रवार को रेलवे पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उसने आरोप लगाया गया कि जब वह वंदे भारत ट्रेन में अपनी यात्रा शुरू करने वाला था, तब किसी ने उसके 6 लाख रुपये के आभूषणों से भरा बैग चुरा लिया। बोपल के जीईबी रोड स्थित नवनिधि एलिगेंस निवासी परेश सोनानी ने अपनी प्राथमिकी में कहा है कि घटना मंगलवार की है। उसने कहा कि सफर करने के लिए जब वह घर से निकला तो बीआरटीएस बस से इस्कॉन चौराहे पर गया और वहां से उसने एएमटीएस बस से कालूपुर रेलवे स्टेशन तक यात्रा की।

End Of Feed