Bikaner Loot: ज्वेलर की आंखों में मिर्च पाउडर झोंक कर आभूषण ले उड़े चोर, देखें वीडियो

Bikaner Loot: बीकानेर में एक ज्वेलर की दुकान में बहुत ही अजीब तरीके से लूट को अंजाम दिया गया है। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। चोरी की पूरी वारदात दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। पुलिस इसी की मदद से चोर की तलाश में जुटी है।

Bikaner Loot: राजस्थान के बीकानेर में एक दुकानदार के साथ लूट के समय दो लुटेरों ने मिर्च पाउडर का इस्तेमाल किया है। दरअसल जब लुटेरे दुकान में डाका डालने के लिए पहुंचे तो उन्होंने पहले दुकानदार को निशाना बनाया।

लुटेरे दुकान के अंदर जैसे ही घुसे उन्होंने दुकानदार पर हमला बोल दिया। उसकी आंखों में मिर्च का पाउडर झोंका और ज्वेलरी लूटकर भाग निकले। इस दौरान दुकानदार ने काफी प्रतिरोध किया। उसने चोरों को पकड़ भी लिया था, लेकिन वो वहां से दुकानदार को मारकर भागने में सफल रहे। इस दौरान यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

लूट की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसने जांच शुरू कर दी है। चोरा का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे लुटेरों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

End Of Feed