जिन लोगों ने किया था अल्लू अर्जुन के घर पर हमला, अब उन्हें मिल रही है धमकी; जानिए कौन है इसके पीछे

अल्लू अर्जुन के घर पर 22 दिसंबर को हमला हुआ था, उनके घर के बाहर रखे गए गमलो को तोड़ दिया गया था। इस तोड़फोड़ का आरोप स्मानिया विश्वविद्यालय-संयुक्त कार्रवाई समिति (ओयू-जेएसी) के सदस्यों पर लगा था।

अल्लू अर्जुन के घर पर भीड़ ने किया था हमला

पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन के घर पर हमला मामले में अब धमकी की कहानी सामने आ रही है। जिन लोगों ने अल्लू अर्जुन के घर पर हमला किया था, तोड़फोड़ की थी, अब उन्होंने दावा किया है कि उन्हें धमकी मिल रही है। धमकी भरे फोन आ रहे हैं। इसे लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।

फैन दे रहे हैं धमकी

तेलुगु फिल्मों के मशूहर अभिनेता अल्लू अर्जुन के आवास पर तोड़फोड़ करने के आरोप में उस्मानिया विश्वविद्यालय-संयुक्त कार्रवाई समिति (ओयू-जेएसी) के गिरफ्तार किए गए तीन सदस्यों ने रविवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि अभिनेता के ‘‘प्रशंसक’’ उन्हें फोन कर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं।

End Of Feed