जिन लोगों ने किया था अल्लू अर्जुन के घर पर हमला, अब उन्हें मिल रही है धमकी; जानिए कौन है इसके पीछे
अल्लू अर्जुन के घर पर 22 दिसंबर को हमला हुआ था, उनके घर के बाहर रखे गए गमलो को तोड़ दिया गया था। इस तोड़फोड़ का आरोप स्मानिया विश्वविद्यालय-संयुक्त कार्रवाई समिति (ओयू-जेएसी) के सदस्यों पर लगा था।
अल्लू अर्जुन के घर पर भीड़ ने किया था हमला
पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन के घर पर हमला मामले में अब धमकी की कहानी सामने आ रही है। जिन लोगों ने अल्लू अर्जुन के घर पर हमला किया था, तोड़फोड़ की थी, अब उन्होंने दावा किया है कि उन्हें धमकी मिल रही है। धमकी भरे फोन आ रहे हैं। इसे लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।
ये भी पढ़ें- Hyderabad: एक्टर अल्लू अर्जुन के घर पर तोड़फोड़ का मामला: जबरन घर में घुसा था छात्रों का गुट; 6 स्टूडेंट गिरफ्तार
फैन दे रहे हैं धमकी
तेलुगु फिल्मों के मशूहर अभिनेता अल्लू अर्जुन के आवास पर तोड़फोड़ करने के आरोप में उस्मानिया विश्वविद्यालय-संयुक्त कार्रवाई समिति (ओयू-जेएसी) के गिरफ्तार किए गए तीन सदस्यों ने रविवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि अभिनेता के ‘‘प्रशंसक’’ उन्हें फोन कर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं।
22 दिसंबर को किया था हमला
अभिनेता के आवास पर 22 दिसंबर की शाम को छह लोगों ने कथित तौर पर हमला कर फूलों के गमलों को क्षतिग्रस्त कर दिया था और टमाटर फेंके थे। वे फिल्म ‘पुष्पा-2’ के प्रदर्शन के दौरान भगदड़ मचने की घटना में जान गंवाने वाली महिला के लिए न्याय की मांग कर रहे थे। ओयू-जेएसी के विभिन्न पदों पर बैठे तीन पदाधिकारियों समेत छह लोगों और कुछ अन्य के खिलाफ तोड़फोड़ का मामला दर्ज किया गया है। छह लोगों को गिरफ्तार किया गया और बाद में स्थानीय अदालत ने उन्हें जमानत दे दी। घटना के बाद पुलिस ने अभिनेता के आवास पर सुरक्षा भी बढ़ा दी थी।
जांच में जुटी पुलिस
ओयू-जेएसी के तीन सदस्यों ने उस्मानिया विश्वविद्यालय पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया गया है कि अल्लू अर्जुन के ‘‘प्रशंसक’’ उन्हें फोन कर धमकी दे रहे हैं कि अभिनेता के परिसर में प्रवेश करने पर उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने इसकी जांच करने और मामला दर्ज करने की मांग की है। पुलिस के एक अधिकारी ने धमकी भरे फोन आने की शिकायत मिली है और इसकी पुष्टि की जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited