सफीपुर विधायक बम्बालाल को गोली से उड़ाने की धमकी, एसपी के मोबाइल पर आई कॉल

Unnao Crime News: बम्बा लाल दिवाकर यूपी में उन्नाव जिले के सफीपुर से विधायक हैं। उन्नाव एसपी के सीयूजी नंबर जो कॉल आई उस पर सीएम और माखी के थानेदार को अपशब्द कहे गये थे।

उन्नाव के सफीपुर एमएलए बंबा लाल को धमकी

Unnao Crime News: उन्नाव के माखी थाना क्ष्रेत्र के रहने वाला एक युवक शुक्रवार की देर शाम उन्नाव एसपी के मोबाइल फोन पर कॉल करके सफीपुर विधानसभा के विधायक बम्बालाल दिवाकर को जुलाई माह में गोली से उड़ाने की धमकी दी। धमकी भरे कॉल से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया आनन-फानन एसपी ने आए हुए फोन नंबर की जांच पड़ताल कर सर्विलांस टीम को एक्टिव कर दिया है। युवक ने सीएम योगी आदित्यनाथ और माखी थानेदार को भी अपशब्द कहे हैं।

एसपी के फोन पर कॉल

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा के सीयूजी मोबाइल नंबर पर देर शाम एक नए नंबर से कॉल आने पर ड्यूटी पर मौजूद एसपी के पीआरओ वीर बहादुर ने कॉल रिसीव किया तो कॉलर ने खुद का नाम आनंद निवासी चकलवंशी बताया। पीआरओ के द्वारा समस्या पूछी गई तो उसने बताया विधानसभा 163 सफीपुर के विधायक बंबा लाल दिवाकर को जुलाई माह में पहली गोली से उड़ा कर जान से मार दूंगा। यदि वह जुलाई के अंत में तक नहीं मरे तो मैं खुद मर जाऊंगा। इसके पीछे वजह पूछी गई तो उसने बताया हम गरीब लोग हैं हमारे भाई पर ग्राम सभा में कुल्हाड़ी से वार हुआ था मैंने छह हॉस्पिटल में इलाज कराया।

विधायक भी कर रहे परेशान

End Of Feed