दिल्ली में तिल्लू ताजपुरिया-परवेश मान गैंग के तीन सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, अवैध हथियार और गोला-बारूद बरामद

दीपक ने खुलासा किया कि तिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद उसे गैंग को लॉजिस्टिक सपोर्ट देने का जिम्मा सौंपा गया। वह जेल में बंद गैंगस्टरों के निर्देश पर हथियारों की सप्लाई और अन्य गतिविधियां संचालित करता है।

तिल्लू ताजपुरिया-परवेश मान गैंग के तीन सक्रिय सदस्य गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने तिल्लू ताजपुरिया-परवेश मान गैंग के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इनके कब्जे से दो पिस्टल, एक रिवॉल्वर और 39 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दीपक @ प्रिंस @ अमित होलंबी खुर्द निवासी और तीन मामलों में शामिल (हत्या, रंगदारी और शस्त्र अधिनियम), अंकित @ हनी इब्राहिमपुर, बुराड़ी का निवासी और सागर इब्राहिमपुर, बुराड़ी का निवासी के रूप में हुई है।

पुलिस पोस्ट मेट्रो विहार, पीएस नरेला इंडस्ट्रियल एरिया की टीम को 5 जनवरी 2025 को सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी दीपक @ प्रिंस @ अमित अपने साथियों के साथ किसी गंभीर अपराध को अंजाम देने की योजना बना रहा है। एसीपी नरेला राकेश कुमार के नेतृत्व में इंस्पेक्टर मनोज कुमार और एसआई रवि राणा की टीम ने रात 9:35 बजे होलंबी खुर्द और कबाड़ी चौक के बीच इन आरोपियों को धर दबोचा।

End Of Feed