ग्रेटर नोएडा में तीन चीनी नागरिक गिरफ्तार, वीजा हो चुका था समाप्त
ग्रेटर नोएडा में तीन चीनी नागरिकों को पकड़ा गया है। ये चीनी नागरिक वीवो कंपनी में काम करते थे और ग्रेटर नोएडा ही रहते थे। इन नागरिकों के वीजा खत्म हो चुके थे, इसके बाद भी इन्होंने भारत नहीं छोड़ा था।
ग्रेटर नोएडा में चीनी नागरिक गिरफ्तार (प्रतीकात्मक फोटो- Pixabay)
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में स्वाट टीम, एफआरआरओ और रबूपुरा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया है जो वीजा समाप्त होने के बाद भी अवैध रूप से भारत में रह रहे थे और वीवो कंपनी में काम कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए चीनी नागरिकों की पहचान डब्ल्यू. एक्सीनगबो, चेन चाओं और पेंग शाओ के रूप में हुई है। तीनों रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के खेरली भाव गांव के पास स्थित वीवो कंपनी में कार्यरत थे। शुक्रवार देर शाम पुलिस टीम ने कंपनी में छापेमारी कर इन्हें पकड़ा।
चीनी दूतावास को दी गई जानकारी
ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि जब इन विदेशी नागरिकों के दस्तावेजों की जांच की गई तो पता चला कि उनका वीजा कई महीने पहले ही समाप्त हो चुका था। इसके बावजूद वे भारत में रहकर कंपनी में काम कर रहे थे। पुलिस ने इस मामले की जानकारी दिल्ली स्थित चीनी दूतावास को भी दी है। अब इन तीनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
पहले भी चला चुकी है पुलिस अभियान
गौरतलब है कि नोएडा पुलिस ने इससे पहले भी कई ऐसे अभियान चलाए हैं जिनमें अवैध रूप से देश में रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इसी के तहत से पहले भी कई विदेशी नागरिकों को, जो बिना वीजा के यहां रह रहे थे, गिरफ्तार कर वापस उनके देश भेजा गया है। लिस लगातार ऐसी कार्रवाई करती रहती है जिसके तहत विदेशी नागरिकों की जांच और उनके सत्यापन की कार्रवाई होती रहती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited