Sex Worker: एक नहीं, दो नहीं, 3 सेक्स वर्कर की हत्या, किसी Serial Killer का तो नहीं ये काम!

Chinese sex workers killed: रोम में 3 चीनी यौनकर्मी बेरहमी से मारी गई हैं वहां की पुलिस संभावित सीरियल किलर की तलाश कर रही है।

प्रतीकात्मक फोटो

रोम में पुलिस एक संभावित सीरियल किलर (serial killer) की तलाश कर रही है, जब प्राति (Prati) के अपमार्केट जिले में दो अपार्टमेंट में तीन शव मिले थे। मारे गए तीन महिलाओं में से दो 40 से 50 वर्ष की आयु के चीनी राष्ट्रीयता की यौनकर्मी (Chinese sex workers) थीं। मारी गई महिलाओं में से एक का शरीर इमारत के कुली द्वारा अपार्टमेंट के दरवाजे पर खोजा गया था, जबकि दूसरी बॉडी अंदर पाई गई थी। तीसरी मृत महिला की पहचान मार्टा कास्टानो टोरेस के रूप में हुई, जो एक यौनकर्मी भी थी, जिसका शव उसकी बहन को पास की सड़क पर एक तहखाने के अपार्टमेंट में मिला था।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, महिलाओं के गले, छाती और शरीर के पिछले हिस्से पर चाकू के वार के निशान मिले हैं। रोम पुलिस अब एक थ्योरी पर काम कर रही है जो बताती है कि तीनों महिलाओं की हत्या एक ही व्यक्ति ने की थी।

यह घटना शहर के एक खूबसूरत इलाके में हुई, जो इटली के सुप्रीम कोर्ट से कुछ सौ मीटर की दूरी पर है, जहां हाल ही में अपार्टमेंट से वेश्यावृत्ति रैकेट चलाने वाले आपराधिक नेटवर्क में वृद्धि की खबरें सामने आईं थीं।

End Of Feed