Bhadohi Acid Attack: सिरफिरों ने बरात लेकर जा रहे दूल्हे पर फेंका तेजाब, दो बच्चे भी गंभीर रूप से झुलसे

acid attack in bhadohi up:उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के सुरियावां क्षेत्र में बारात में सिरफिरों ने दूल्हे सहित तीन लोगों पर तेजाब फेंक दिया। तेजाब फेंके जाने की घटना से बारात में हड़कंप मच गया।

acid attack in bhadohi

प्रतीकात्मक फोटो

acid attack in bhadohi: यूपी के भदोही जिले में बारात के दौरान दो अज्ञात लोगों ने दूल्हे पर कथित रूप से तेजाब फेंक दिया जिससे दूल्हे के अलावा दो बच्चे भी गंभीर रूप से झुलस गये।अपर पुलिस अधीक्षक तेजवीर सिंह ने बताया कि शहर कोतवाली स्थित मोढ़ पुलिस चौकी इलाके से 24 साल के सुदामा गौतम की बारात मंगलवार रात जिले के सुरयावा इलाके के तुलापुर बहादुरान गांव में सभाजीत गौतम के यहां गई थी।

बारात में बग्गी पर दूल्हे सुदामा के साथ 5 साल का आर.के. बौद्ध और 8 साल का जे.के. बौद्ध भी बैठे थे।उन्होंने बताया कि एक मोटरसाइकिल से आये दो युवक बग्गी पर चढ़े और दूल्हे पर तेजाब फेंक दिया। सिंह ने बताया कि घटना में दूल्हा और उसके पास बैठे दोनों बच्चे गंभीर रूप से झुलस गये।

ये भी पढ़ें-पत्नी को तेजाब से जलाना चाहता था पति, पर बेटे को ही जला बैठा; अब कर रहा अफसोस

तीनों को आधी रात को ही वाराणसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीनों को आधी रात को ही वाराणसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां से बुधवार दोपहर सभी को वाराणसी में ही दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल रेफर कर दिया गया।

मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया

उन्होंने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है, दूसरे आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है हालांकि ये घटना किस कारण हुई है अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited