UP News: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में बवाल, दो गुटों की फायरिंग में तीन को लगी गोली

Aligarh Muslim University: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के वीएम हॉल में दो गुटों में जमकर फायरिंग हो गई, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, सूचना मिलते ही सिविल लाइंस पुलिस मौके पर पहुंच गई। सभी घायलों को तत्काल एएमयू के जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया।

Up News: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में देर रात हुआ बवाल, दो गुटों की फायरिंग में तीन को लगी गोली

Aligarh Muslim University: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के वीएम हॉल में सोमवार 02 अक्टूबर को देर रात दो गुटों में जमकर फायरिंग हो गई। वही, कैंपस में गोली चलने से भगदड़ मच गई। बताया जा रहा है कि फायरिंग और भगदड़ के बीच हॉस्टल में किसी काम से गए एक होम्योपैथिक डॉक्टर समेत तीन लोगों को गोली लग गई। गोली लगने के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल एएमयू के जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संबंधित खबरें

तीन लोगों की हालत गंभीर

दरअसल, देर रात लगभग 11 बजे के आसपास कुछ छात्र हॉस्टल में बाहर बैठे हुए थे। इसी दौरान एक गुट के कुछ छात्र वहां पहुंचे और उन्होंने फायरिंग करनी शुरू कर दी। जिससे भगदड़ मच गई। फायरिंग करने के बाद आरोपी वहां से चले गए। इसके बाद फायरिंग करने वाले छात्रों ने दूसरे गुट के छात्रों को फोन किया और दुबारा से एस एस नार्थ हॉल में आकर बातचीत करने को कहा। जब छात्र एसएस नार्थ हॉल पहुंचे तो यहां दोनों गुटों के बीच फिर से विवाद हो गया और फायरिंग शुरू हो गई। इसमें तीन लोग घायल हुए।

संबंधित खबरें

पुलिस कर रही मामले की जांच

संबंधित खबरें
End Of Feed