Gururgram: झगड़ा सुलझाने गई थी Police, लेकिन हो गई लाठी डंडों से हुई जबरदस्त पिटाई;Video

Haryana Police Attacked: हरियाणा के गुरुग्राम स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में दवा के पैसों को लेकर हुए झगड़े को सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर बदमाशों ने बुरी तरह हमला कर दिया। इस हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

मुख्य बातें
  • Gurugram में पुलिसकर्मियों पर हमला, झगड़े की कॉल पर गए थे लेकिन लाठी डंडों से हो गई पिटाई
  • तीन घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में किया गया भर्ती

Gurugram News: दिल्ली सटे गुरुग्राम में पुलिसकर्मियों (Police) की जबरदस्त पिटाई हुई है और मारपीट में घायल तीन पुलिसवालों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। आरोपियों ने पुलिसकर्मियों को बुरी तरह पीटा और पीसीआर (PCR) को टक्कर मार दी। आरोपियों का वीडियो भी वायरल (Viral Video) हो रहा है जिसमें वह पुलिस की पीसीआर तथा पुलिसकर्मियों पर लाठी डंडों से हमले करते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल आरोपी अस्पताल से दवाई लेकर पैसे नहीं दे रहे थे। इसके बाद स्टाफ ने पुलिस को कॉल कर दी।

संबंधित खबरें

झगड़ा सुलझाने गई थी पुलिसमंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात हुई वारदात में दवाई के पैसे ना देने पर अस्पताल स्टाफ ने पीसीआर को कॉल कर पुलिस बुला ली। बस फिर क्या था आरोपी पुलिस से ही भिड़ गए। चार आरोपियों ने अस्पताल स्टाफ और पुलिस को जमकर पीटा और फिर पुलिस पीसीआर वाहन पर भी लाठी डंडों से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिए। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपीअपनी स्विफ्ट गाड़ी मौके पर छोड़कर फरार हो गए। गुरुग्राम के रिठौज गांव में हुई वारदात के बाद पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ दो FIR दर्ज की है। वहीं तीन पुलिसकर्मी जो अस्पताल में भर्ती हैं उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed