20 करोड़ की जायदाद हड़पने के लिए बहू ने कराई ससुर की सुपारी देकर हत्या, कार की टक्कर से बुजुर्ग को मारकर फरार हुए हत्यारे
Nagpur Crime News: गढ़चिरौली टाउन प्लानिंग विभाग की अधिकारी अर्चना पुट्टेवार को अपने ससुर को सुपारी देकर हत्या कराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
बहू ने कराई ससुर की सुपारी देकर हत्या।
Nagpur Crime: महाराष्ट्र के नागपुर में गढ़चिरौली टाउन प्लानिंग विभाग की अधिकारी अर्चना पुट्टेवार को अपने ससुर को सुपारी देकर हत्या कराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। 22 मई को नागपुर में एक सड़क पर एक कार की चपेट में आने से 82 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक पुरूषोत्तम पुट्टेवार की मृत्यु हो गई। दुर्घटना इतनी अस्पष्ट थी कि पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया। हालांकि, गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस सूत्र हरकत में आये। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद जांच की गई तो पता चला कि मृतक की बहू ने ही करीब बीस करोड़ की संपत्ति के लिए सुपारी देकर हत्या कराई थी।
टाउन प्लानिंग ऑफिसर है महिला
इस मामले की मुख्य आरोपी अर्चना पुट्टेवार गढ़चिरौली में टाउन प्लानिंग ऑफिसर हैं। उसके साथ छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। साफ है कि यह मामला पुरानी कार खरीदकर बनाया गया है और इसमें कुल चार गाड़ियों के साथ कुल सत्रह लाख का माल भी जब्त किया गया है। अनोखी बात यह है कि अर्चना भी एक सरकारी अधिकारी है। पूरे मामले को लेकर नागपुर के पुलिस अधीक्षक रवींद्र सिंघल ने कहा कि मामला हाईप्रोफाईल है। मामले की जांच नागपुर क्राइम ब्रांच की टीम कर रही है|
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited