रील बनाने के लिए युवती थार के बोनेट पर बैठी कर रही थी डांस, पुलिस ने की कार्रवाई, गाड़ी सीज

पंजाब में नेशनल हाईवे पर रील बनाने के चक्कर में एक युवती चलती थार के बोनेट पर बैठकर डांस कर रही थी। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने युवती और कार सवार के खिलाफ ट्रैफिक एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की और थार सीज कर लिया।

पंजाब में नेशनल हाईवे पर युवती द्वारा इंस्टाग्राम रील बनाने के चक्कर में सभी नियमों को तार-तार करते हुए थार के बोनेट पर बैठकर चलती गाड़ी में डांस करना शुरू कर दिया। इंस्टाग्राम पर लगातार लोगों द्वारा युवती की इस की रील को लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड किए जा रहा था। वीडियो के वायरल होने के बाद हरकत में आई दसूहा पुलिस द्वारा गाड़ी का नंबर ट्रेस कर गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया और कार ड्राइवर व युवती के साथ कार में सवार अन्य व्यक्तियों पर पुलिस द्वारा ट्रैफिक एक्ट कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

संबंधित खबरें

इस संबंध में थाना प्रभारी बलविंदर सिंह ने बताया कि यह युवती द्वारा जो थार पर बैठकर जो रील बनाई गई वह दसूहा के पास नेशनल हाईवे पर बनाई गई थी। जो लगातार वायरल हो रही थी इसी वीडियो के चलते हमारे द्वारा इस गाड़ी का नंबर ट्रेस पर लगाया गया और इसका एड्रेस पता कर कर इस गाड़ी को आज दसूहा थाना में लाकर बॉन्ड कर दिया और युवती वा अन्य पर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई।

संबंधित खबरें
End Of Feed