Tricolor Insult: तिरंगे से चिकन साफ करने वाला शख्स का वीडियो वायरल, लोगों का फूटा गुस्सा

Tricolor Insult in Gujarat: तिरंगे (Tricolor) से मुर्गे की सफाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था, इसकी जानकारी होने पर पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है।

प्रतीकात्मक फोटो

मुख्य बातें
  • सिलवासा में एक व्यक्ति मांस की दुकान पर तिरंगे से मुर्गे की सफाई करते दिखा था
  • इस घटना का वीडियो Social Media पर तेजी से वायरल हो रहा था
  • आरोपी को राष्ट्रीय सम्मान अधिनियम, 1971 के अपमान की धारा 2 के तहत अरेस्ट किया गया

तिरंगा (Tricolor) देश की आन-बान और शान का प्रतीक है और हम सभी अपने राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करते हैं, वहीं गुजरात से तिरंगे के अपमान (Tricolor Insult) की एक खबर सामने आई, यहां चिकन की दुकान पर तिरंगे से सफाई का एक वीडियो सोशल पर वायरल हुआ है, जिसे देखकर लोगों का गुस्सा फट पड़ा है और उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की जा रही है।

घटना गुजरात के दादरा और नगर हवेली (Dadra and Nagar Haveli) की है जहां सिलवासा में एक व्यक्ति मांस की दुकान पर तिरंगे से मुर्गे की सफाई करते दिखा था।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

End Of Feed