दिल्ली में पति, पत्नी और नौकरानी की चार मंजिला इमारत में हत्या, पुलिस कर रही हर एंगल से जांच
दिल्ली के हरी नगर थाना इलाके के अशोक नगर में एक 4 मंजिला इमारत में पति, पत्नी और नौकरानी की हत्या कर दी गई। यह हत्या क्यों की गई। अभी इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। हत्या में चाकू और धारदार चीजों का इस्तेमाल इन हत्याओं में किया गया है।
दिल्ली में ट्रिपल मर्डर
नई दिल्ली: पश्चमी दिल्ली के हरी नगर थाना इलाके के अशोक नगर में मंगलवार सुबह एक खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया। यहां तिहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया। एक घर के अंदर तीन-तीन लोगों की हत्या की खबर ने इलाके में सनसनी फैला दी। मरने वाले में पति पत्नी और नौकरानी शामिल है पति का नाम समीर अहूजा जबकि पत्नी का शालू और नौकरानी का नाम सपना पता चला है।
मिली जानकारी के अनुसार 4 मंजिला मकान के ग्राउंड फ्लोर जो पार्किंग का हिस्सा भी है वहां शालू की और नौकरानी की डेडबॉडी थी जबकि समीर आहूजा की बॉडी ऊपरी मंजिल पर थी। आशंका यह भी जताई जा रही है 4 से 5 की संख्या में आए हत्यारों ने जब पति पत्नी की हत्या कर दी ठीक उसी वक्त नौकरानी सपना पहुंची और ऐसे में किसी भी राज के उजागर होने के डर से बदमाशों ने सपना की भी हत्या कर दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चाकू और धारदार चीजों का इस्तेमाल इन हत्याओं में किया गया है।
इस दौरान दूसरे कमरे में समीर और शालू की 3 साल की बच्ची सो रही थी उसे बदमाशों ने छुआ तक नहीं आशंका यह भी जताई जा रही है कि शायद बदमाशों को बच्ची के बारे में पता ही नहीं चला। फिलहाल बच्ची पुलिस के पास है जिस वक्त वारदात हुई बच्ची सो रही थी और उसे इस घटना के बारे में कुछ भी पता नहीं है।
फिलहाल पुलिस लूटपाट की आशंका जता रही है लेकिन जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया उसमें दुश्मनी और आपसी रंजिश के कारणों को भी नकारा नहीं जा सकता है। बदमाशों की संख्या 4 से 5 बताई जा रही है और बदमाश अंदर घुसने से पहले जो बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे थे उसके वायर भी निकाल दिया था आशंका यह भी जताई जा रही है कि यह बदमाश इस परिवार को पहले से जानते था और रात में ही यहां पहुंचे थे जो उनकी साजिश का हिस्सा रहा हो और सुबह उन्होंने वारदात को अंजाम दिया।
पश्चिमी दिल्ली में ट्रिपल मर्डर के मामले में डीसीपी घनश्याम बंसल ने मीडिया को जानकारी दी है कि उन्हें सुबह कॉल मिली थी तकरीबन 9:15 बजे के आसपास मिली थी पहले कॉल मिली थी चोरी की। जब मौके पर पहुंचे तो पुलिस को वहां पर तीन डेड बॉडी मिली जिसमें 2 महिलाएं हैं इनमें से एक समीर आहूजा है और उनकी पत्नी शालू है जबकि तीसरा शव नौकरानी सपना का शव मिला।
आसपास सभी कमरों की छानबीन की जा रही है मल्टीपल टीम बनाई गई है हम जल्दी से इसे वर्कआउट कर देंगे अभी लूटपाट को देख रहे हैं कोई भी एंगल हो सकता है सभी स्टेज से जांच की जा रही है हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है कुछ स्टैबिंग भी है हर एंगल पर जांच की जा रही है जो मालिक है वह समीर आहूजा है और उनकी पत्नी और नौकरानी है पुलिस का मानना है कि नौकरानी के आने के बाद यह घटना हुई है क्योंकि नौकरानी वहीं पर थी उनकी बच्ची सुरक्षित है।
मेरी जानकारी के अनुसार परिवार का कपड़े और प्रॉपर्टी का काम था और साल भर पहले यह विकासपुरी के बुडैल्ला इलाके से इस इलाके में रहने आए थे इसलिए यहां ज्यादा लोगों से कोई बातचीत नहीं थी मृतक समीर की बहन जो गाजियाबाद में रहती हैं घटना की जानकारी मिलने के बाद को यहां पहुंची लेकिन मीडिया से कोई बातचीत नहीं की।
(अनुज मिश्रा की रिपोर्ट)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
घर में घुसकर किशोरी का रेत दिया गला, हत्यारा लड़की के साथ करना चाहता था...
Kannauj Rape: किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी पूर्व SP नेता नवाब सिंह यादव को मिली जमानत, जेल से आ पाएगा बाहर?
RG Kar Rape Case: 'मैं रुद्राक्ष की पहनता हूं माला, अगर मैंने...'; जज के सामने गिड़गिड़ाने लगा संजय रॉय
18 हत्याओं का आरोपी चंद्रकांत झा फिर गिरफ्तार, 90 दिन की परोल के बाद हुआ था फरार
Sambhal Violence: पुलिस ने 2 और पत्थरबाजों को किया गिरफ्तार, 24 के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी; अब तक 59 लोगों को भेजा गया जेल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited