दिल्ली में पति, पत्नी और नौकरानी की चार मंजिला इमारत में हत्या, पुलिस कर रही हर एंगल से जांच

दिल्ली के हरी नगर थाना इलाके के अशोक नगर में एक 4 मंजिला इमारत में पति, पत्नी और नौकरानी की हत्या कर दी गई। यह हत्या क्यों की गई। अभी इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। हत्या में चाकू और धारदार चीजों का इस्तेमाल इन हत्याओं में किया गया है।

दिल्ली में ट्रिपल मर्डर

नई दिल्ली: पश्चमी दिल्ली के हरी नगर थाना इलाके के अशोक नगर में मंगलवार सुबह एक खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया। यहां तिहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया। एक घर के अंदर तीन-तीन लोगों की हत्या की खबर ने इलाके में सनसनी फैला दी। मरने वाले में पति पत्नी और नौकरानी शामिल है पति का नाम समीर अहूजा जबकि पत्नी का शालू और नौकरानी का नाम सपना पता चला है।

संबंधित खबरें

मिली जानकारी के अनुसार 4 मंजिला मकान के ग्राउंड फ्लोर जो पार्किंग का हिस्सा भी है वहां शालू की और नौकरानी की डेडबॉडी थी जबकि समीर आहूजा की बॉडी ऊपरी मंजिल पर थी। आशंका यह भी जताई जा रही है 4 से 5 की संख्या में आए हत्यारों ने जब पति पत्नी की हत्या कर दी ठीक उसी वक्त नौकरानी सपना पहुंची और ऐसे में किसी भी राज के उजागर होने के डर से बदमाशों ने सपना की भी हत्या कर दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चाकू और धारदार चीजों का इस्तेमाल इन हत्याओं में किया गया है।

संबंधित खबरें

इस दौरान दूसरे कमरे में समीर और शालू की 3 साल की बच्ची सो रही थी उसे बदमाशों ने छुआ तक नहीं आशंका यह भी जताई जा रही है कि शायद बदमाशों को बच्ची के बारे में पता ही नहीं चला। फिलहाल बच्ची पुलिस के पास है जिस वक्त वारदात हुई बच्ची सो रही थी और उसे इस घटना के बारे में कुछ भी पता नहीं है।

संबंधित खबरें
End Of Feed