Tunisha Suicide Case: को-एक्टर शिजान खान गिरफ्तार, मां और मामा बोले- लड़का कर रहा था परेशान, बेटी ने दे दी जान
Tunisha Sharma Death Case: वह कटरीना कैफ की फिल्म फितूर में उनके बचपन का रोल कर चुकी थीं। वैसे, तुनिशा से पहले भी कई कलाकारों की मौत के रहस्यमी केस देखने को मिले थे, जिनमें वैशाली ठक्कर, सुशांत सिंह राजपूत, प्रत्युषा बनर्जी, कुशल पंजाबी, प्रेक्षा मेहता, मनमीत ग्रेवाल, जिया खान और सेजल शर्मा सरीखे नाम शामिल हैं।
Tunisha Sharma Death Case: टेलीविजन एक्ट्रेस तुनीशा शर्मा की मौत के मामले में उनके साथ काम करने वाले शीजान खान अरेस्ट किए गए हैं। रविवार (25 दिसंबर, 2022) को वालिव पुलिस ने इसके साथ ही खान के खिलाफ अदाकारा को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 306 के तहत केस दर्ज किया है, जबकि उन्हें कोर्ट में भी पेश किया जाएगा।
शिजान उनका कथित बॉय फ्रेंड है। दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को जानते थे। वे प्यार करते थे। सूत्रों के हवाले से एक चैनल ने बताया कि पांच दिन दोनों में पहले झगड़ा हुआ था। को-एक्टर की गिरफ्तारी मृतका के परिवार की शिकायत के आधार पर हुई है। उनकी मां का आरोप है कि शिजान की प्रताड़ना के चलते उनकी बेटी ने जान दी, जबकि मामा ने एक चैनल से कहा कि शिजान उसे परेशान कर रहा था। दोनों के बीच कुछ तो था।
एसीपी चंद्रकांत जाधव ने इस बारे में समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, "टीवी सीरियल के सेट पर सुसाइड की वजह से शर्मा की जान गई। उनकी मां ने शिकायत दर्ज कराई है। हम फिलहाल मामले की जांच-पड़ताल कर रहे हैं।" हंसती खेलती 20 साल की तुनिशा का जेजे अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ, जिसकी वीडियोग्राफी की गई।
दरअसल, तुनिशा "अली बाबाः दास्तां-ए-काबुल" सीरियल में शहजादी मरियम का किरदार निभा रही थीं। सेट पर जाने के बारी आई, पर वह मेक-अप रूम (शिजान का बताया जा रहा है) से नहीं निकलीं। ऐसे में उनकी लाश मेक-अप रूप के दरवाजे को तोड़कर निकाली गई। इस बीच, तुनिशा के साथ पहले काम कर चुकीं प्रीति तनेजा ने एक हिंदी चैनल को बताया कि जहां तक मुझे मालूम है...वह प्रेग्नेंट थीं। वह शिजान से शादी करना चाहती थीं। हालांकि, पुलिस ने इस दावे को सिरे से खारिज किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
Cyber Fraud: कस्टम और ED अधिकारी बनकर ठगी करने वालों के हाथों शख्स ने गंवाए 11 करोड़ रुपये
सैफ के हमलावर ने गुनाह तो कबूल किया लेकिन मकसद नहीं बताया, अब पुलिस हिरासत में उगलेगा राज, कोर्ट ने हिरासत में भेजा
घर में घुसकर किशोरी का रेत दिया गला, हत्यारा लड़की के साथ करना चाहता था...
Kannauj Rape: किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी पूर्व SP नेता नवाब सिंह यादव को मिली जमानत, जेल से आ पाएगा बाहर?
RG Kar Rape Case: 'मैं रुद्राक्ष की पहनता हूं माला, अगर मैंने...'; जज के सामने गिड़गिड़ाने लगा संजय रॉय
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited