बिहार में दो अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरफ्तार, बड़ी संख्या में कारतूस बरामद

बिहार में गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ की विशेष टीम और जिला पुलिस ने छापेमारी कर अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन से अवैध हथियार के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया।

बिहार में हथियार तस्कर गिरफ्तार (फोटो- @BiharHomeDept)

बिहार के औरंगाबाद जिले के जमहोर थाना क्षेत्र में मंगलवार को विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की टीम और औरंगाबाद पुलिस ने छापेमारी कर दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके पास से बड़ी संख्या में कारतूस और एक गन हाउस की फर्जी मुहर बरामद की गई।

मिली थी गुप्त सूचना

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ की विशेष टीम और जिला पुलिस ने छापेमारी कर अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन से अवैध हथियार के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया। आरोप‍ियों की पहचान ओबरा थाना के गोरतारा गांव निवासी सालिक कुमार सिंह और चेचाढी गांव निवासी उत्तम कुमार के रूप में की गई है। इनके पास से 12 बोर के 260 कारतूस, .32 बोर के 500 कारतूस और 315 बोर के 60 कारतूस सहित कुल 820 कारतूस बरामद किए गए।

End Of Feed