Video : UP ATS की जांच में नया खुलासा-अतीक-अशरफ की हत्या करने वाले शूटरों के साथ 2 लोग और थे

Atiq Ahmad murder case : एसआईटी की जांच में नए खुलासे हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक अस्पताल में अतीक और अशरफ को जब गोली मारी गई तो घटनास्थल के पास दो लोग और मौजूद थे। शूटर जब होटल से अस्पताल जा रहे थे तो रास्ते में उन्हें माइक और फर्जी पहचान पत्र दिए गए। होटल में जब ये तीनों दाखिल हुए तो इनके पास बस एक छोटा सा पिट्ठू बैग था और जब होटल से बाहर निकले तब भी उनके साथ वही बैग था।

यूपी एटीएस की जांच में कई नए खुलासे हुए हैं।

Atiq Ahmad murder case : एसआईटी की जांच में नए खुलासे हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक अस्पताल में अतीक और अशरफ को जब गोली मारी गई तो घटनास्थल के पास दो लोग और मौजूद थे। शूटर जब होटल से अस्पताल जा रहे थे तो रास्ते में उन्हें माइक और फर्जी पहचान पत्र दिए गए। होटल में जब ये तीनों दाखिल हुए तो इनके पास बस एक छोटा सा पिट्ठू बैग था और जब होटल से बाहर निकले तब भी उनके साथ वही बैग था। रास्ते में कोई व्यक्ति इनसे मिला जिसने इन्हें माइक, कैमरा और पहचान पत्र दिया।

संबंधित खबरें

शूटरों के साथ दो लोग और थे-सूत्र

संबंधित खबरें

बताया जा रहा है कि शूटरों के साथ दो लोग और थे जो साए की तरह उनके साथ घूम रहे थे। इन तीनों शूटरों के पास कोई मोबाइल फोन नहीं था। समझा जाता है कि वही दोनों व्यक्ति मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे थे और इन्हें निर्देश दे रहे थे। लोकेशन का पता न चल सके शूटर इसलिए भी फोन का इस्तेमाल नहीं कर रहे थे। ये दो लोग कौन थे, एसआईटी इसकी जांच बहुत तेजी के साथ कर रही है।

संबंधित खबरें
End Of Feed