Nuclear Bomb Threat: दिल्ली हवाई अड्डे पर 'परमाणु बम' की धमकी को लेकर दो यात्रियों को रोका गया
nuclear bomb threat at Delhi airport: पुलिस ने बताया कि घटना पांच अप्रैल की है जब गुजरात के राजकोट निवासी जिग्नेश मलानी और कश्यप कुमार ललानी ने अहमदाबाद जाने वाली उड़ान में सवार होने से पहले सुरक्षा कर्मचारियों द्वारा जांच किए जाने पर आपत्ति जताई।
प्रतीकात्मक फोटो
nuclear bomb threat at Delhi airport: दिल्ली पुलिस ने कथित तौर पर 'परमाणु बम' साथ ले जाने का उल्लेख करने पर दो यात्रियों को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रोक लिया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।पुलिस ने इससे पहले बताया था कि दोनों यात्रियों को गिरफ्तार किया गया था और बाद में जमानत दे दी गई।
विमानन कंपनी के एक अधिकारी की शिकायत पर दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक दोनों ने सुरक्षाकर्मी से कहा, 'तुम क्या करोगे अगर मैं कहूं कि परमाणु बम ले जा रहा हूं।'
ये भी पढ़ें-UP, Bihar Airport List: यूपी या बिहार, कहां सबसे ज्यादा एयरपोर्ट? कितने घरेलू कितने इंटरनेशनल ; जानें सबकुछ
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मलानी और ललानी को विमान एवं उसमें सवार यात्रियों के लिए खतरा पैदा करने पर रोक लिया गया।
पुलिस उपायुक्त (इंदिरा गांधी हवाई अड्डा) उषा रंगानी ने कहा कि जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी निर्माण क्षेत्र में ठेकेदार हैं।
उन्होंने बताया, 'वे दिल्ली के द्वारका में खरीददारी के संबंध में बातचीत के लिए अपने कारोबारी सहयोगियों से मिलने आए थे। रोकने के बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited