Delhi में दिवाली 'खून' वाली, ताबडतोड़ गोलीबारी; 2 भाईयों की हत्या
राजधानी दिल्ली में दिवाली खून वाली हो गई। यहां हथियारबंद लोगों चाचा और दो चचेरे भाइयों को गोली मार दी, जिससे भाइयों की मौत हो गई।
दिल्ली: शाहदरा में दिवाली की रात दो हथियारबंद लोगों ने 40 वर्षीय एक व्यक्ति और उसके भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी जबकि उसका बेटा घायल हो गया। एक अधिकारी ने बताया कि घटना में आकाश शर्मा उर्फ छोटू और उसके भतीजे ऋषभ शर्मा (16) की मौत हो गई जबकि कृष शर्मा (10) गोली लगने से घायल हो गया। पीड़ित शाहदरा के फर्श बाजार इलाके में अपने घर के बाहर दिवाली मना रहे थे, तभी रात लगभग आठ बजे उन पर हमला हुआ।
गोली मारने से पहले हत्यारों ने छुए पैर
अधिकारी ने बताया कि रात लगभग साढ़े आठ बजे पीसीआर कॉल आने पर पुलिस की एक टीम भेजी गई। टीम को घटनास्थल पर खून के धब्बे मिले। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने आकाश शर्मा पर गोली चलाने से पहले उसके पैर छुए थे। सभी पीड़ितों को अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि पास में खड़े आकाश शर्मा के बेटे कृष और भतीजे ऋषभ को भी गोलियां लगीं।
आकाश शर्मा और ऋषभ शर्मा को अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि कृष शर्मा का इलाज चल रहा है। प्रथमदृष्टया यह निजी दुश्मनी का मामला प्रतीत होता है। पीड़ितों के परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किए जाएंगे और इस संबंध में जांच जारी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
Fatehpur में पत्रकार पर ताबड़तोड़ चाकुओं से वार, जर्नलिस्ट दिलीप सैनी की हत्या
Jodhpur Crime News: जोधपुर में श्रद्धा वालकर जैसा मामला, महिला ब्यूटीशियन की हत्या; छह टुकड़े कर शव को गाड़ा
Anurag Yadav murdered: तलवार से काट दिया ताइक्वांडो प्लेयर का सिर, जमीन के विवाद में अनुराग यादव की हत्या
Chhattisgarh: आजीवन कारावास काट रहे रेपिस्ट ने फिर की हैवानियत की हद पार, बेटी और भतीजी से किया दुष्कर्म
बिहार में दो अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरफ्तार, बड़ी संख्या में कारतूस बरामद
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited