होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

शव से भरा नीला सूटकेस हुगली नदी में फेंक रही थीं दो महिलाएं, अचानक हुआ कुछ ऐसा... पुलिस पकड़ ले गई

Bengal Crime: कोलकाता के अहिरीटोला इलाके में मंगलवार को दो महिलाओं को सूटकेस के जरिए मानव अंगों को हुगली नदी में फेंकते हुए पकड़ा गया। पुलिस ने बताया कि दोनों महिलाओं से पूछताछ की जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो स्थानीय लोगों ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

kolkata policekolkata policekolkata police

कोलकाता पुलिस

Bengal Crime: कोलकाता के अहिरीटोला इलाके में मंगलवार को दो महिलाओं को सूटकेस के जरिए मानव अंगों को हुगली नदी में फेंकते हुए पकड़ा गया। पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों ने जानकारी दी कि दोनों महिलाएं एक टैक्सी से अहिरीटोला घाट पहुंची थीं। जब वे नीले रंग का सूटकेस पानी में फेंकने की कोशिश कर रही थीं, तब स्थानीय लोगों ने उन्हें रोक लिया।

'पुलिस महिलाओं से कर रही पूछताछ'

एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि महिलाओं ने दावा किया कि बैग में उनके पालतू कुत्ते का शव था, लेकिन जब हमने उसे खोला तो उसमें एक मानव शव मिला। इसके बाद हमने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बताया कि दोनों महिलाओं से पूछताछ की जा रही है और शव के अंगों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

'लोकल ट्रेन का टिकट बरामद'

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम महिलाओं से पूछताछ कर रहे हैं और उन स्थानीय लोगों से भी बात कर रहे हैं जिन्होंने महिलाओं को सूटकेस नदी में फेंकने की कोशिश करते हुए देखा। उन्होंने बताया कि महिलाओं के पास से एक लोकल ट्रेन का टिकट भी बरामद किया गया है। घटना की सूचना मिलने पर जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो स्थानीय लोगों ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

End Of Feed