Jhansi Rape: रेलवे स्टेशन पर खड़े कोच में दो महिलाओं से दुष्कर्म, आर्मी के जवानों पर लगा आरोप, केस दर्ज

Jhansi railway station rape: झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर संडे की शाम को आर्मी के जवानों पर दो महिलाओं ने रेप का आरोप लगाया उनका कहना है कि वह अपने रिश्तेदारों से मुलाकात के लिए रेलवे स्टेशन पर गई थीं वहीं ऐसी घटना हो गई।

प्रतीकात्मक फोटो

झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर रेप की घटना सामने आई है, बताया जा रहा है कि स्टेशन पर खड़े रेल कोच में दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है, इस मामले में पीड़िताओं की शिकायत पर मामले में तीन फौजियों के खिलाफ जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है, GRP और सेना पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है।

संबंधित खबरें

इनमें से दो आरोपी जवानों को जीआरपी ने हिरासत में भी ले लिया है, जबकि एक फरार है। मामले में GRP ने केस दर्ज कर दो जवानों को गिरफ्तार कर लिया है, एक फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

संबंधित खबरें

क्या है ये सारा मामला

पीड़ित महिलाओं ने बताया कि वह अपने रिश्तेदारों से मुलाकात के लिए रेलवे स्टेशन पर गई थीं, यहां पर जवान ने पहले उनसे बात करने के बहाने से मोबाइल नंबर मांगा और उसके बाद उन्हें स्टेशन के अंदर प्लेटफॉर्म पर खड़े कोच में लेकर गया और कोच में पहले से ही दो जवान मौजूद थे और वहीं पर तीन में से दो जवानों ने इस वारदात को अंजाम दिया।

संबंधित खबरें
End Of Feed