होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

उमेश पाल हत्याकांड: माफिया अतीक के बेटे असद समेत 4 अभियुक्तों के एनकाउंटर को न्यायिक आयोग ने ठहराया सही

उमेश पाल हत्याकांड के बाद अलग-अलग स्थान पर तीन मुठभेड़ हुई थीं, जिसमें माफिया अतीक का बेटा असद, शूटर गुलाम, विजय कुमार चौधरी उर्फ उस्मान और कार चालक अरबाज मारे गए थे।

Umesh pal murderUmesh pal murderUmesh pal murder

उमेश पाल हत्याकांड

Umesh Pal murder case: उमेश पाल हत्याकांड मामले में असद, शूटर गुलाम, उस्मान और अरबाज के एनकाउंटर को न्यायिक आयोग ने सही ठहराया है। न्यायिक आयोग ने उमेश पाल हत्याकांड के बाद स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और पुलिस की मुठभेड़ को अपनी जांच रिपोर्ट में सही ठहराया है। अलग-अलग स्थान पर तीन मुठभेड़ हुई थीं, जिसमें माफिया अतीक का बेटा असद, शूटर गुलाम, विजय कुमार चौधरी उर्फ उस्मान और कार चालक अरबाज की मौत हुई थी।

फायरिंग की शुरुआत आरोपियों ने की थीइसमें कहा गया है, तीनों मामले पुलिस की अभियुक्तों से मुठभेड़ हुई, जिसमें फायरिंग की शुरुआत आरोपियों ने की थी। पुलिस ने उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए पर्याप्त अवसर दिया, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। एसटीएफ और पुलिस की आत्मरक्षार्थ फायरिंग में अभियुक्तों की मौत हुई। पुलिस पार्टी का यह कृत्य उन्हें विधि द्वारा दिए गए आत्मरक्षा के अधिकार के अंतर्गत आता है।

उमेश 2005 में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) विधायक राजू पाल की हत्या का गवाह था। उमेश पाल की फरवरी 2023 में उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसमें भी अतीक अहमद का नाम सामने आया था।

अतीक-अशरफ मामले में भी पुलिस को क्लीन चिट

इससे पहले अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्याकांड की जांच कर रही न्यायिक आयोग ने यूपी पुलिस को क्लीनचीट दे दी थी। 15 अप्रैल 2023 को प्रयागराज में मीडिया से बातचीत के दौरान अतीक अहमद और अशरफ की तीन लोगों ने नजदीक से गोली मारकर हत्या कर दी थी। उस समय पुलिसकर्मी उन्हें मेडिकल कॉलेज ले जा रहे थे। इस हमले के दौरान पुलिसकर्मियों को भी चोटें आईं थीं।

End Of Feed