होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

जेल में 25 रुपये की दिहाड़ी पर काम कर रहा है उमेश पाल का गुनहगार अतीक अहमद, माफिया के आए इतने बुरे दिन-Video

Mafia Atiq Ahmed in Jail: गुजरात की साबरमती जेल में अतीक अहमद अब कैदी नंबर 17052 के रूप में जाना जाएगा, अतीक को जेल में दिहाड़ी मजदूरी करनी पड़ रही है वह भी 25 रु दिन के हिसाब से।

बाहुबली अतीक अहमद (Atique Ahmed) फिर से साबरमती जेल पहुंच चुका है और वो बन चुका है कैदी नंबर 17052,अतीक को उमेश पाल किडनैपिंग केस में उमकैद की सजा सुनाई गई है। बता दें कि जिस उमेश पाल की किडनैपिंग मामले में अतीक को उम्रकैद हुई है उसी उमेश पाल की 24 फरवरी को प्रयागराज में दिन दहाड़े हत्या कर दी गई थी।

संबंधित खबरें

उमेश पाल की हत्या में भी अतीक और उसके गैंग का नाम आ रहा है, अब अतीक अहमद के बुरे दिन आ गए हैं उसका बुरा काल शुरू हो चुका है। कभी अरबों की संपत्ति का मालिक अतीक को जेल में दिहाड़ी मजदूरी करनी पड़ रही है वो भी महज 25 रु दिन पर, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अतीक 25 रु दिन के हिसाब से मजदूरी करने लगा है।

संबंधित खबरें

अतीक अब कैदी नंबर 17052 के रूप में पहचाना जाएगा

संबंधित खबरें
End Of Feed