क्रिकेट खेल रही थी पुलिस, हथकड़ी सहित भाग निकला लूट का आरोपी; तलाश में जुटी पुलिस
Unnao Police: उन्नाव में बैंक मित्र से लूट का एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। आरोपी को ऊगू चौकी पुलिस ने हिरासत में लिया था लेकिन सिपाही क्रिकेट मैच खेलने में बिजी थे जिससे वह हथकड़ी के साथ भाग निकला।
क्रिकेट खेल रही थी पुलिस, हथकड़ी लगा आरोपी हुआ फरार
Unnao Police: उत्तर प्रदेश के उन्नाव से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, उन्नाव पुलिस की लापरवाही की वजह से लूट का आरोपी चकमा देकर चौकी से हथकड़ी सहित फरार हो गया। सबसे बड़ी हैरानी की बात यह रही कि इस दौरान पुलिसकर्मी क्रिकेट खेलने में व्यस्त रहे। आरोपी के भागने की खबर जैसे ही अधिकारियों को लगी पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। फिलहाल, फरार आरोपी की तलाश में टीमें लगा दी गई हैं। अब लापरवाह पुलिसवालों पर एक्शन लेने की तैयारी है।
जानें क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, 9 सितंबर को उन्नाव के एक बैंक मित्र से 3 लाख रुपये से अधिक लूट हुई थी। बाइक सवार तीन बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया था। शिकायत मिलने के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई थी। इस दौरान एक आरोपी अश्विनी को मुठभेड़ के दौरान पकड़ लिया गया था। पूछताछ में दो अन्य आरोपियों मुस्ताक व लकी के नाम सामने आए थे। हालांकि, कुछ दिन बाद मुस्ताक को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। जबकि तीसरे आरोपी लकी की तलाश जारी थी।
ये भी पढ़ें: डेटिंग ऐप से हनीट्रैप में फंसाकर लोगों को लूटने वाले गैंग का पर्दाफाश, 5 लड़कियों समेत 8 गिरफ्तार
वहीं उन्नाव के फतेहपुर चौरासी के ऊगू चौकी प्रभारी के पास इस मामले की विवेचना थी। चौकी प्रभारी अजय शर्मा और उनकी टीम लकी की तलाश कर रही थी। बीते बुधवार को लकी को दबोच लिया गया था। लेकिन उसे थाना में दाखिल ना कर ऊगू चौकी ले जाया गया। यहां शाम को चौकी प्रभारी किसी काम से बाहर चले गए और आरोपी लकी की निगरानी चौकी में तैनात दो सिपाही विकास गंगवार और अतुल यादव को दी गई थी। आरोप है कि सिपाहियों ने लकी को हथकड़ी लगाकर चौकी में बैठा दिया और वहीं क्रिकेट खेलने लगे। इसी दौरान लकी चौकी से हथकड़ी के साथ ही भाग निकला। कुछ देर बाद सिपाहियों को उसके भागने की बात पता चली तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल मामले की जानकारी थाना अध्यक्ष को देते हुए चौकी इंचार्ज को खबर दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष ने चौकी इंचार्ज और दोनों सिपाहियों को कड़ी फटकार लगाई। वहीं, जैसे ही मामले की जानकारी एसपी को हुई तो उनकी तरफ से आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमें लगा दी गई। अब टीमें जिले से लेकर जिले के बाहर तक उसकी तलाश कर रही हैं। फरार हुआ आरोपी लकी उन्नाव के बांगरमऊ थाना क्षेत्र का रहने वाला है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: आकाशदीप ने मजदूर के फोन हॉटस्पॉट का किया था इस्तेमाल, पुलिस को चकमा देने का था प्लान
बाप-बेटे को घर में घुसकर मारी गोली, दोस्त को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट, सोनभद्र ट्रिपल मर्डर केस में बड़ा फैसला
Band Baaja Baaraat Gang: 'बैंड बाजा बारात' गिरोह के चार सदस्य दिल्ली-गुरुग्राम सीमा से गिरफ्तार
ऑनलाइन गेम की लत ने बनाया कंगाल! फिर नर्सिंग छात्रा ने रची खौफनाक साजिश...पुलिस भी हैरान
आंध्र प्रदेश में लॉ छात्रा से गैंगरेप और ब्लैकमेलिंग, बॉयफ्रेंड सहित चार आरोपी गिरफ्तार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited