PM आवास का पैसा मिलते ही प्रेमियों के साथ फरार हो गई UP की ये 4 महिलाएं, पत्नी की तलाश में पति

UP Barabanki: एक अधिकारी ने बताया कि चार महिलाओं के पतियों ने शिकायती पत्र में लिखा है कि अब पैसों की अगली किस्त नहीं भेजी जाए, क्योंकि किश्त निकालकर पत्नी अपने प्रेमी के साथ भाग गई है। जिनका अता-पता नहीं है। मामले की जानकारी सामने आने के बाद विभाग जांच में जुट गई है।

पीएम आवास का पैसा लेकर प्रेमियों के साथ फरार हुई यूपी में महिलाएं (प्रतीकात्मक फोटो- pixabay)

UP Barabanki: यूपी के बाराबंकी जिले में प्यार का ऐसा मामला सामने आया है, जहां सरकारी योजना के धन के सहारे चार महिलाएं अपना दोबारा से घर बसाने के लिए घर से भाग गई हैं। चारों के पतियों ने सरकारी अधिकारियों के सामने ऐसा दावा किया है।

क्या है खेल

दरअसल केंद्र सरकार की योजना पीएम आवास योजना के तहत गरीब लोगों को घर बनाने के लिए पैसे मिलते हैं। ये पैसे कुछ किस्तों में मिलते हैं। पहली किस्त के बाद लाभार्थी को अपने घर का निर्माण शुरू करना होता है, लेकिन बाराबंकी जिले में जांच के बाद पता चला कि 40 लाभर्थियों ने निर्माण कार्य नहीं शुरू किया है। जिसके बाद उन्हें नोटिस भेजी गई, तभी इस मामले का पता चला।

पैसा लेकर पत्नियां फरार

End Of Feed