UP Crime News: मां और चाचा ने ही 11 साल के मासूम की ले ली जान, आपत्तिजनक हालत में बेटे ने महिला को लिया था देख
UP Crime News: यूपी के फिरोजाबाद में एक मां ने ही अपने अवैध संबंध को छुपाने के लिए बेटे की हत्या कर दी। प्रेमी के साथ मिलकर पहले तो बेटे को मारवा दिया फिर उसे नहर में फेंकवा दिया। इसके बाद घर आकर ऐसे रहने लगी, जैसे कुछ हुआ ही नहीं हो।
मां ने ही प्रेमी के साथ मिलकर कर दी बेटे की हत्या (प्रतीकात्मक फोटो- Pixabay)
UP Crime News: यूपी के फिरोजबाद जिले में एक मां को ही अपने बेटे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मां के साथ ही बच्चे के चाचा को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। महिला के पति ने ही दोनों पर शक जाहिर किया था।संबंधित खबरें
देवर-भाभी में इश्कसंबंधित खबरें
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी महिला और उसके चचेरे देवर के बीच अवैध संबंध था। 11 साल का मासूम जीशान एक बार अपनी ही मां को चाचा के साथ आपत्तिजनक हालत में देख चुका था, जिसके बाद से वो दोनों से नफरत करने लगा था। मां और चाचा को शक था कि कहीं जीशान सबको उनके संबंधों के बारे में न बता दे, इसलिए उन्होंने ये खौफनाक साजिश रची। संबंधित खबरें
कैसे मारा
पिछले रविवार को जीशान अचानक से गायब हो गया। उसके पिता ने उसकी काफी तलाश की लेकिन नहीं मिला। इसके बाद वो पुलिस के पास गया और उसने अपनी पत्ना और चचेरे भाई पर शक जताया। पुलिस ने चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया और सख्ती से पूछताछ की। उसी से सारा सच पुलिस के सामने उगल दिया। उसने कहा कि उसका अपनी ही भाभी के साथ अवैध संबंध था, जिसके बारे में जीशान को पता चल गया था, इसलिए उसने जीशान को घुमाने के बहाने बाहर ले गया और नहर में धक्का दे दिया। संबंधित खबरें
मां-चाचा गिरफ्तारसंबंधित खबरें
नहर से मासूम का शव बरामद कर लिया गया है। इसके बाद इस हत्या के मामले में मां को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। उधर बच्चे के पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited