UP Crime News: मां और चाचा ने ही 11 साल के मासूम की ले ली जान, आपत्तिजनक हालत में बेटे ने महिला को लिया था देख

UP Crime News: यूपी के फिरोजाबाद में एक मां ने ही अपने अवैध संबंध को छुपाने के लिए बेटे की हत्या कर दी। प्रेमी के साथ मिलकर पहले तो बेटे को मारवा दिया फिर उसे नहर में फेंकवा दिया। इसके बाद घर आकर ऐसे रहने लगी, जैसे कुछ हुआ ही नहीं हो।

मां ने ही प्रेमी के साथ मिलकर कर दी बेटे की हत्या (प्रतीकात्मक फोटो- Pixabay)

UP Crime News: यूपी के फिरोजबाद जिले में एक मां को ही अपने बेटे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मां के साथ ही बच्चे के चाचा को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। महिला के पति ने ही दोनों पर शक जाहिर किया था।

संबंधित खबरें

देवर-भाभी में इश्क

संबंधित खबरें

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी महिला और उसके चचेरे देवर के बीच अवैध संबंध था। 11 साल का मासूम जीशान एक बार अपनी ही मां को चाचा के साथ आपत्तिजनक हालत में देख चुका था, जिसके बाद से वो दोनों से नफरत करने लगा था। मां और चाचा को शक था कि कहीं जीशान सबको उनके संबंधों के बारे में न बता दे, इसलिए उन्होंने ये खौफनाक साजिश रची।

संबंधित खबरें
End Of Feed