Live-in Partner बना हैवान युवती ने गर्भपात से किया इनकार तो बौखलाकर उसके दो टुकड़े कर डाले

UP Deoria Murder: कोई इतना वहशी भी हो सकता है कि अपनी ही प्रेमिका के दो टुकड़े कर डाले, जी हां उत्तर प्रदेश देवरिया से ऐसा ही मामला सामने आया है।

यूपी के देवरिया में एक शख्स ने अपनी लिव-इन पार्टनर की बेरहमी से हत्या कर दी

Deoria Crime News: उत्तर प्रदेश की देवरिया पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसने अपनी लिव-इन पार्टनर की बेरहमी से हत्या कर दी, क्योंकि उसने गर्भपात कराने से इनकार कर दिया। पुलिस के मुताबिक, ढाई महीने पहले बरौली गांव के एक खेत में एक युवती का दो टुकड़ों में कटा अज्ञात शव मिला था।छानबीन के बाद काटी गई युवती की पहचान खुशबू सिंह के रूप में हुई, जो पैना गांव की रहने वाली थी। उसकी शादी 2016 में हुई थी और कुछ साल बाद उसका तलाक हो गया।

उसी गांव में रहने वाला मुन्ना नाम का शख्स खुशबू के साथ रिलेशनशिप में था और तलाक के बाद दोनों गोरखपुर में किराए के मकान में साथ रहने लगे। जब खुशबू गर्भवती हो गई तो मुन्ना ने उस पर गर्भपात कराने के लिए दबाव डाला, जिससे दोनों के बीच तीखी बहस हुई। गुस्से में आकर मुन्ना ने खुशबू की गला दबाकर हत्या कर दी।

End Of Feed