Lucknow: गैंगरेप के बाद महिला की हत्या, पुलिस पर की फायरिंग; एनकाउंटर में एक आरोपी ढेर

लखनऊ पुलिस ने मुठभेड़ में मलीहाबाद इलाके के पास एक महिला के साथ सामूहिक बलात्कार और हत्या के एक आरोपी को मार गिराया। पुलिस ने बताया कि महिला चिनहट में अपने भाई के घर जा रही थी, तभी आरोपी गलत रास्ते से मलीहाबाद इलाके में पहुंच गया, जहां उसके साथ बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई।

kerala crime

महिला से दुष्कर्म की कोशिश और हत्या मामले का आरोपी मुठभेड़ में ढेर। (AI-Generated Image)

UP Crime: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म और बाद में उसकी हत्या करने का आरोपी शुक्रवार शाम पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, अजय कुमार और उसके भाई दिनेश ने 18 मार्च को मलीहाबाद इलाके में महिला से सामूकि दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और फिर उसका गला घोंट दिया।

मुखबिर से मिली थी सूचना, लखनऊ से भागने वाला था आरोपी

पुलिस ने दूसरे आरोपी दिनेश कुमार द्विवेदी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, हालांकि अजय द्विवेदी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस को शुक्रवार शाम को मुखबिर से सूचना मिली कि अजय लखनऊ से भागने वाला है।

रात करीब डेढ़ बजे वाराणसी से लखनऊ पहुंची थी महिला

पुलिस ने बताया कि टेम्पो चालक दिनेश को शुक्रवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया जबकि अजय फरार था। पुलिस उपायुक्त (लखनऊ पश्चिम) विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया, 'महिला 18 मार्च को देर रात करीब डेढ़ बजे वाराणसी से लखनऊ पहुंची थी। इसके बाद उसने आलमबाग से अपने भाई को फोन कर बताया कि वह चिनहट इलाके में उसके घर पहुंच जाएगी। वह दोनों आरोपियों के साथ तिपहिया वाहन में थी।'

मलीहाबाद ले गए, जहां इस वारदात को दिया अंजाम

उन्होंने बताया कि जब महिला काफी देर तक घर नहीं पहुंची तो उसके भाई ने उससे संपर्क करने कोशिश की लेकिन उसका फोन बंद आया, जिसके बाद उसने पुलिस को घटना की सूचना दी। अधिकारी ने बताया कि महिला को लखनऊ के रास्तों के बारे में जानकारी नहीं थी और दोनों उसे गलत दिशा में मलीहाबाद ले गए, जहां उन्होंने आम के बगीचे में उन्होंने वारदात को अंजाम दिया।

विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि जब महिला ने विरोध किया तो दोनों आरोपियों ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को बगीचे में छोड़कर भाग गए। अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से दुबग्गा इलाके में रहने वाले दिनेश को पकड़ा गया और शाम को अजय को भी महमूद नगर से पकड़ लिया गया।

पुलिस की टीम पर चलाई गोलियां, फिर ऐसे खत्म हुआ खेल

उन्होंने बताया, 'पकड़े जाने के दौरान अजय ने भागने की कोशिश की और पुलिस टीम पर गोलियां चलाईं। जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया और उसे पकड़ लिया गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।' अधिकारी ने बताया कि घटना के मद्देनजर लखनऊ पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। उन्होंने बताया कि मामले में कानूनी कार्रवाई जारी है।

डीसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने देवम होटल के पास चेकिंग पोस्ट बनाई और रात करीब साढ़े नौ बजे आरोपी को पकड़ लिया। डीसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव ने कहा, 'जब मोटरसाइकिल सवार एक संदिग्ध को रोकने का प्रयास किया गया, तो उसने भागने की कोशिश की, लेकिन उसकी मोटरसाइकिल फिसल गई... उसने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई।' डीसीपी ने कहा कि आरोपी को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आयुष सिन्हा author

मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited