चोरी का एक तरीका ऐसा भी...अखबार फेंको, उठाया तो ठीक नहीं तो डाल दो डाका

Crime News: गाजियाबाद में चोरी का एक अनोखा तरीका सामने आया है। जहां चोर, चोरी के लिए अखबार का प्रयोग कर रहे हैं। चोरों की यह टेक्निक ऐसी है, जो हर बार हमेशा सफल ही रहती है। यही कारण है कि चोर इस तकनीक के सहारे घरों में डाका डाल रहे हैं।

up loot

गाजियाबाद में लूट का अनोखा तरीका (प्रतीकात्मक फोटो- Pixabay)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

आपने चोरी का एक से एक तरीका सुना होगा, लेकिन आजकल जो तरीका गाजियाबाद में उपयोग हो रहा है, वो काफी अलग है और इसमें बस एक अखबार की जरूरत पड़ती है। चोर अपने शिकार का पता चलाने के लिए इसका प्रयोग कर रहे हैं।

कैसे रचते हैं खेल

दरअसल चोर जब अपने शिकार की पहचान कर लेते हैं तो कंफर्म करने के लिए अखबार का प्रयोग करते हैं। चोर सबसे पहले उस घर में अखबार डालते हैं, जिस घर में उन्हें लूट को अंजाम देना होता है। अगर किसी ने अखबार को उठा लिया तो वो डाके का प्लान कैंसिल कर देते हैं, अगर अखबार नहीं उठा तो वो समझ जाते हैं कि घर में कोई मौजूद नहीं है, बस फिर क्या, वो आराम से घर में घुसते हैं और चोरी करके फरार हो जाते हैं।

कहां की है घटना

ऐसी घटना गाजियाबाद में अवंतिका फेज 2 में सामने आई है। जहां चोरों ने 10 लाख रुपये की नकदी और गहने पर हाथ साफ कर दिया। घटना का पता तब चला जब परिवार बुधवार को वैष्णो देवी की यात्रा से लौटा। परिवार 29 अक्टूबर शनिवार को यात्रा के लिए अपने घर से निकला था। जब वे वापस लौटे तो उन्होंने देखा कि उनके घर से सोने-चांदी के जेवर लूटे हुए हैं, साथ ही नकदी भी गायब है।

पीड़ित ने क्या कहा

पीड़ित परिवार ने घटना के बारे में कहा कि जब वो वापस लौटे तो घर का मुख्य दरवाजा खुला था और सामने लोहे की जाली का दरवाजा भी आंशिक रूप से खुला था। घर के बाहर खुले में एक अखबार भी पड़ा था। घर के कमरों में तोड़फोड़ की गई थी। सबसे गौर करने वाली बात यह है कि पीड़ित परिवार अखबार लेता ही नहीं है। लेकिन उसके घर में अखबार पड़ा मिला था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited