UP: ठेकेदार को फंसाने के लिए क्रूरता पर उतरा शख्स, नाबालिग सौतेली बेटी की कर दी हत्या

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक चौंकाने वाली घटना में एक मजदूर ने ठेकेदार को फंसाने के लिए मानसिक रूप से विक्षिप्त नाबालिग सौतेली बेटी की हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

Murder in UP

मेरठ में कलयुगी बाप ने की बेटी की हत्या

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के एक मेरठ (Meerut) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कलयुगी पिता ने अपने ठेकेदार को फंसाने के लिए ऐसा कदम उठाया जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है। आरोपी ने ठेकेदार को फंसाने के लिए अपनी नाबालिग बेटी जो मानसिक रूप से विक्षिप्त थी उसकी ही हत्या (Murder) कर दी। फिलहाल पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ में उसके एक और सहयोगी को भी अरेस्ट कर लिया गया है।

आरोपी ने की बेटी की हत्या

आरोपी का नाम देवेंद्र कुमार बताया जा रहा है जिसने अपने सहयोगी के साथ मिलकर इस जघन्यपूर्ण वारदात को अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक शनिवार की रात देवेंद्र अपनी सौतेली बेटी को खेत में ले गया और उसे गोली मार दी। इसके बाद वह पुलिस के पास पहुंचा और बताया कि एक कालू, ठेकेदार और दो अज्ञात लोगों ने लड़की की हत्या कर दी और हत्याकांड को अंजाम देने के बाद दोनों फरार हो गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत घायल नाबालिग लड़की को उठाया और अस्पताल में भर्ती किया जहां उसकी मौत हो गई।

इस तरह हुआ मामले का खुलासा

इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के बयान के आधार पर ठेकेदार कालू सहित तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया औऱ अपनी तहकीकात शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस को कुछ शक हुआ और जांच आगे बढ़ी को पता चला कि देवेंद्र का पड़ोसी राजेंद्र एक खेत पर कब्जा करने के लिए ठेकेदार कालू को फंसाना चाहता था। वहीं देवेंद्र अपनी विक्षिप्त बेटी से परेशान था और किसी तरह उससे छुटकारा पाना चाहता था। बस राजेंद्र ने इसी को हथियार बनाया और देवेंद्र के साथ मिलकर खौफनाक साजिश रच डाली और लालच दिया कि वह देवेंद्र को इस काम के लिए 10 लाख रुपये देगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

किशोर जोशी author

राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited