मेरठ में रास्ते से नाबालिग को उठा किया गैंगरेप, खून से लथपथ छोड़ भागे आरोपी; पुलिस ने एक का किया एनकाउंटर

पुलिस ने बताया कि शनिवार को मेरठ शहर के लोहियानगर इलाके में 16 वर्षीय लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया। जिसके बाद आरोपी की तलाश में टीमें लगाईं गईं।

meerut rape

मेरठ में नाबालिग से बलात्कार (प्रतीकात्मक फोटो)

मुख्य बातें
  • पुलिस ने मेरठ रेप कांड के आरोपी का किया एनकाउंटर
  • नाबालिग के साथ मेरठ में गैंगरेप
  • जानने वाले ने ही दोस्तों के साथ किया गैंगरेप
मेरठ में एक नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है। नाबालिग के एक परिचित ने ही अपने दोस्तों के साथ रेप किया और फिर खून से लथपथ छोड़कर वहां से भाग गया। जिसके बाद परिजनों को लड़की बेहोश हालात में मिली। पुलिस को जब सूचना मिली तो उसने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई। कुछ ही घंटों बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया।

अस्पताल में इलाज जारी

ये घटना शनिवार की है। नाबालिग मदरसे में पढ़ाई करने गई थी। उसके माता-पिता दोनों काम पर गए थे। शाम को जब लौटे तो बेटी को नहीं देखा, जिसके बाद उन्होंने लड़की को खोजना शुरू कर दिया। जिसके बाद किशोरी खून से लथपथ एक खाली मकान में मिली। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया और पुलिस को सूचना दी गई।

खाली मकान में दोस्तों के साथ किया रेप

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी तालिब ने लड़की को पहले अपने चाचा के एक खाली मकान में ले गया। वहां उसने अपने पांच दोस्तो को भी बुला लिया। जिसके बाद सभी ने बारी-बारी से उसका रेप किया और फिर लड़की को उसी अवस्था में छोड़कर भाग गए। पुलिस ने बताया कि शनिवार को मेरठ शहर के लोहियानगर इलाके में 16 वर्षीय लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया। मेरठ के एसएसपी विपिन ताडा ने बताया, "लड़की की मां की शिकायत पर आरोपी तालिब (20) के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम, 2012 के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे गिरफ्तार करने के लिए तीन पुलिस टीमें बनाई गई ।"

पुलिस ने किया एनकाउंटर

पुलिस अधीक्षक (नगर) आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि दुष्कर्म की घटना में वांछित अभियुक्त आने वाला है जिसके आधार पर पुलिस टीम ततीना जाने वाले रास्ते पर जांच करने लगी और इसी दौरान एक बाइक पर सवार युवक को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वह रुका नहीं और वह पुलिस टीम पर गोलीबारी करते हुए खेतों की तरफ भागने लगा। अधिकारी ने बताया कि पुलिस द्वारा जवाबी गोलीबारी में अभियुक्त तालिब पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा, एक कारतूस व बाइक बरामद की।

अखिलेश यादव ने बोला था हमला

इस घटना को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने न्याय की मांग करते हुए एक्स पर लिखा, "यह घटना सरकार की लापरवाही की घोर निंदा है। न्याय हो।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited