UP: कुशीनगर के मंदिर में पहुंचकर 'सद्दाम' ने की तोड़फोड़, इलाके में तनाव के बाद पुलिस का सख्त पहरा
Kushinagar Temple News: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर इलाके में सद्दाम नाम के एक युवक द्वारा मंदिर में की गई तोड़फोड़ के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और हालात को काबू में कर लिया।

यूपी के कुशीनगर में मंदिर में तोड़फोड़
- कुशीनगर शरारती युवक सद्दाम ने मंदिर में की तोड़फोड़
- मंदिर में स्थापित प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त मंदिर में तोड़फोड़ को लेकर लोगों में आक्रोश
- सूचना के बाद पहुंचीं पुलिस ने सद्दाम को किया गिरफ्तार तुर्कपट्टी थाने के बरवा राजापाकड़ गांव की घटना
Kushinagar News: यूपी (UP News) के कुशीनगर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। वहां पर सद्दाम नाम के एक शख्स पर मंदिर (Temple) में तोड़फोड़ करने का आरोप लगा है। इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। हालांकि देर रात हुए इस हंगामे की खबर के बाद इलाके की पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह बवाल को शांत करवाया।समय रात का है पर तनाव चरम पर है। यहां सद्दाम की एक हरकत ने हिंदू समाज के लोगों को गुस्से से भर दिया है।
कुशीनगर के SP का बयान
कुशीनगर के एसपी धवल जायसवाल ने इस संबंध में बयान देते हुए कहा, ' थाना तुर्कपट्टी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम राजापाकड़ में एक युवक के द्वारा धर्म विशेष समुदाय के धार्मिक स्थल पर कुछ वस्तुओं को तोड़ने का प्रय़ास किया गया। तत्काल युवक को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया है। सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके कार्रवाई की जा रही है। मौके पर पूरी शांति व्यवस्था कायम है।'
सद्दाम ने की तोड़फोड़
आरोप है कि इलाके में रहने वाले एक युवक जिसका नाम सद्दाम है सने वहां के एक मंदिर में घुसकर तोड़फोड़ की। मंदिर की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। वहां पर रखे सारे सामान को इधर उधर फेंक दिया। ये खबर जैसे ही इलाके के लोगों के कानों तक पहुंची तो बवाल मच गया। बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ मंदिर के सामने जुट गई। तनाव बढ़ा तो पुलिस भी फौरन मौके पर पहुंच गई और हंगामा कर रहे लोगों को शांत करवाने की कवायद शुरु की। आरोपी सद्दाम को बिना देर किए हिरासत में ले लिया।
इलाके के लोग सद्दाम की इस करतूत के लिए सख्त सजा की मांग कर रहे हैं। ताकि फिर कभी कोई इस तरह की हरकत करने की हिमाकत न कर सके। सोशल मीडिया पर भी लोग आरोपी के खिलाफ एक्शन की मांग कर रहे हैं। फिलहाल इलाके में शांति व्यवस्था कायम है और पुलिस मौके पर मौजूद है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

बांका में गैंगवार : दबदबा कायम करने के लिए हिस्ट्रीशीटर को पीट-पीटकर मार डाला; फायरिंग की आवाज से दहशत में लोग

नौकरी के नाम पर बेरोजगारों को देते थे झांसा, दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने 14 को धर दबोचा

Punjab में सूडानी छात्रों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला, एक की मौत; नमाज अदा कर रहे थे सभी

पति और प्रेमी में सुलह कराने को पत्नी ने खेत में कराई शराब पार्टी, अगले दिन दूसरे खेत में मिला पति का शव; जानें वहां क्या-कुछ हुआ

नशे में धुत दो बदमाशों ने की युवक को जिंदा जलाने की कोशिश; गंभीर रूप से झुलसा पीड़ित
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited