UP एसटीएफ ने PFI कार्यकर्ता को किया गिरफ्तार, IS से जुड़े आपत्तिजनक साहित्य समेत गैजेट्स जब्त
UP STF Arrests PFI Activist: एसटीएफ के अधिकारियों की ओर से की गई पूछताछ के दौरान मजीद ने कथित तौर पर कई अन्य सदस्यों के नामों का खुलासा किया। पीएफआई कार्यकर्ता को कथित तौर पर आतंकवाद विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने एसटीएफ सूत्रों के हवाले से बताया कि मजीद के पास से पीएफआई और इस्लामिक स्टेट से जुड़े इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और आपत्तिजनक साहित्य जब्त किया गया है।
UP एसटीएफ ने PFI कार्यकर्ता को किया गिरफ्तार। (सांकेतिक फोटो)
UP STF Arrests PFI Activist: यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के एक कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से आपत्तिजनक दस्तावेज और सामग्री जब्त की है। पीएफआई कार्यकर्ता की पहचान काकोरी निवासी अब्दुल मजीद के रूप में हुई है। एसटीएफ के अधिकारियों की ओर से की गई पूछताछ के दौरान मजीद ने कथित तौर पर कई अन्य सदस्यों के नामों का खुलासा किया। पीएफआई कार्यकर्ता को कथित तौर पर आतंकवाद विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
UP एसटीएफ ने PFI कार्यकर्ता को किया गिरफ्तार
न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने एसटीएफ सूत्रों के हवाले से बताया कि मजीद के पास से पीएफआई और इस्लामिक स्टेट से जुड़े इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और आपत्तिजनक साहित्य जब्त किया गया है। मजीद को पहले आतंकवाद विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में उसे जमानत मिल गई।
मजीद पर पीएफआई का नेटवर्क फैलाने की कोशिश करने का आरोप
कहा जा रहा है कि जमानत मिलने के बाद मजीद पीएफआई के लिए काम करने लगा था। अब्दुल मजीद पर मुस्लिम युवकों को भड़काकर पीएफआई का नेटवर्क फैलाने की कोशिश करने का आरोप लगा है। गिरफ्तार पीएफआई कार्यकर्ता ने लखनऊ, बाराबंकी, बहराइच, गोरखपुर, वाराणसी, कानपुर, सहारनपुर, मेरठ, गाजियाबाद और नोएडा में संगठन के नाम पर कई बैठकें की थीं।
गिरफ्तारी के कुछ दिनों बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की अगुवाई वाली मल्टी-एजेंसी टीमों ने 22 सितंबर को पीएफआई के 106 पदाधिकारियों को 15 राज्यों में लगभग 90 स्थानों पर देश में आतंकी गतिविधियों का समर्थन करने के आरोप में गिरफ्तार किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited